ETV Bharat / business

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अक्टूबर में चार लाख फोलियो जोड़े, कुल आंकड़ा 9.37 करोड़ पर - कारोबार न्यूज

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि फोलियो की संख्या में बढ़ोतरी से पता चलता है कि निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव से परेशान नहीं हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अब निवेशक म्यूचुअल फंड योजनाओं से जुड़े बाजार जोखिमों को समझने लगे हैं.

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अक्टूबर में चार लाख फोलियो जोड़े, कुल आंकड़ा 9.37 करोड़ पर
म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अक्टूबर में चार लाख फोलियो जोड़े, कुल आंकड़ा 9.37 करोड़ पर
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 2:37 PM IST

नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड उद्योग ने अक्टूबर में चार लाख से अधिक निवेशक खाते जोड़े है. इस तरह से उद्योग के कुल फोलियो का आंकड़ा 9.37 करोड़ पर पहुंच गया है. मुख्य रूप से ऋण या बांड योजनाओं से योगदान बढ़ने से फोलियो की संख्या में इजाफा हुआ है.

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि फोलियो की संख्या में बढ़ोतरी से पता चलता है कि निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव से परेशान नहीं हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अब निवेशक म्यूचुअल फंड योजनाओं से जुड़े बाजार जोखिमों को समझने लगे हैं.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के अंत तक 45 म्यूचुअल फंड कंपनियों के फोलियो की संख्या 4.11 लाख बढ़कर 9,37,18,991 पर पहुंच गई. सितंबर के अंत तक यह आंकड़ा 9,33,07,480 था. सितंबर में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 7.37 लाख निवेशक खाते जोड़े थे.

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल ने फिर पकड़ी रफ्तार, 43 डॉलर प्रति बैरल पर ब्रेंट

अगस्त में फोलियो की संख्या में 4.25 लाख, जुलाई में 5.6 लाख, जून में 5 लाख, मई में 6.13 लाख और अप्रैल में 6.82 लाख का इजाफा हुआ था. कुल नए फोलियो में से दो लाख से अधिक बांड योजनाओं ने जोड़े. फोलियो व्यक्तिगत निवेशक खातों को दिया गया नंबर होता है. एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं.

शेयर और शेयरों से जुड़ी बचत योजनाओं के तहत फोलियो की संख्या अक्टूबर में 30,000 बढ़कर 6.39 करोड़ हो गई.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड उद्योग ने अक्टूबर में चार लाख से अधिक निवेशक खाते जोड़े है. इस तरह से उद्योग के कुल फोलियो का आंकड़ा 9.37 करोड़ पर पहुंच गया है. मुख्य रूप से ऋण या बांड योजनाओं से योगदान बढ़ने से फोलियो की संख्या में इजाफा हुआ है.

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि फोलियो की संख्या में बढ़ोतरी से पता चलता है कि निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव से परेशान नहीं हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अब निवेशक म्यूचुअल फंड योजनाओं से जुड़े बाजार जोखिमों को समझने लगे हैं.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के अंत तक 45 म्यूचुअल फंड कंपनियों के फोलियो की संख्या 4.11 लाख बढ़कर 9,37,18,991 पर पहुंच गई. सितंबर के अंत तक यह आंकड़ा 9,33,07,480 था. सितंबर में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 7.37 लाख निवेशक खाते जोड़े थे.

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल ने फिर पकड़ी रफ्तार, 43 डॉलर प्रति बैरल पर ब्रेंट

अगस्त में फोलियो की संख्या में 4.25 लाख, जुलाई में 5.6 लाख, जून में 5 लाख, मई में 6.13 लाख और अप्रैल में 6.82 लाख का इजाफा हुआ था. कुल नए फोलियो में से दो लाख से अधिक बांड योजनाओं ने जोड़े. फोलियो व्यक्तिगत निवेशक खातों को दिया गया नंबर होता है. एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं.

शेयर और शेयरों से जुड़ी बचत योजनाओं के तहत फोलियो की संख्या अक्टूबर में 30,000 बढ़कर 6.39 करोड़ हो गई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.