ETV Bharat / business

चमड़ा, फुटवियर निर्यात के लिए रूस में व्यापक संभावनाएं: चमड़ा निर्यात परिषद

चमड़ा निर्यात परिषद के चेयरमैन पनारुना अकील अहमद ने कहा, "2018 में रूस ने 3.9 अरब डॉलर मूल्य के चमड़ा और फुटवियर का आयात किया. जबकि भारत का रूस को निर्यात मात्र 5.26 करोड़ डॉलर का रहा."

चमड़ा, फुटवियर निर्यात के लिए रूस में व्यापक संभावनाएं: चमड़ा निर्यात परिषद
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: घरेलू चमड़ा और फुटवियर उद्योग के लिए रूस में व्यापक निर्यात संभावनाएं मौजूद हैं. यह बात शुक्रवार को चमड़ा निर्यात परिषद ने कही.

परिषद के चेयरमैन पनारुना अकील अहमद ने कहा, "2018 में रूस ने 3.9 अरब डॉलर मूल्य के चमड़ा और फुटवियर (जूते-चप्पल) का आयात किया. जबकि भारत का रूस को निर्यात मात्र 5.26 करोड़ डॉलर का रहा."

अकील ने बयान में कहा, "आंकड़े स्पष्ट तौर पर दिखाते हैं कि रूस के बाजार में घरेलू कारोबारियों के लिए निर्यात के व्यापक अवसर हैं. आने वाले सालों में दोहरे अंकों की निर्यात वृद्धि दर के लक्ष्य को हासिल करने में यह अहम भूमिका निभाएगा."

ये भी पढ़ें- क्रिस्टीन लेगार्ड ने औपचारिक रूप से छोड़ा आईएमएफ के प्रबंध निदेशक का पद

रूस दुनिया का 13वां सबसे बड़ा चमड़ा, चमड़ा उत्पाद और फुटवियर आयातक देश है.

उन्होंने कहा कि रूस के बाजार में दखल बढ़ाने के लिए परिषद ना सिर्फ वहां के व्यापार मेलों का रुख कर रही है, बल्कि वहां के व्यापार संगठनों के साथ साझेदारियों कर रही है और उन्हें देश में क्रेता-विक्रेता बैठकों में भी आमंत्रित कर रही है.

नई दिल्ली: घरेलू चमड़ा और फुटवियर उद्योग के लिए रूस में व्यापक निर्यात संभावनाएं मौजूद हैं. यह बात शुक्रवार को चमड़ा निर्यात परिषद ने कही.

परिषद के चेयरमैन पनारुना अकील अहमद ने कहा, "2018 में रूस ने 3.9 अरब डॉलर मूल्य के चमड़ा और फुटवियर (जूते-चप्पल) का आयात किया. जबकि भारत का रूस को निर्यात मात्र 5.26 करोड़ डॉलर का रहा."

अकील ने बयान में कहा, "आंकड़े स्पष्ट तौर पर दिखाते हैं कि रूस के बाजार में घरेलू कारोबारियों के लिए निर्यात के व्यापक अवसर हैं. आने वाले सालों में दोहरे अंकों की निर्यात वृद्धि दर के लक्ष्य को हासिल करने में यह अहम भूमिका निभाएगा."

ये भी पढ़ें- क्रिस्टीन लेगार्ड ने औपचारिक रूप से छोड़ा आईएमएफ के प्रबंध निदेशक का पद

रूस दुनिया का 13वां सबसे बड़ा चमड़ा, चमड़ा उत्पाद और फुटवियर आयातक देश है.

उन्होंने कहा कि रूस के बाजार में दखल बढ़ाने के लिए परिषद ना सिर्फ वहां के व्यापार मेलों का रुख कर रही है, बल्कि वहां के व्यापार संगठनों के साथ साझेदारियों कर रही है और उन्हें देश में क्रेता-विक्रेता बैठकों में भी आमंत्रित कर रही है.

Intro:Body:

News


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:13 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.