नई दिल्ली : बजट एयरलाइन इंडिगो ने लेह को अपने नेटवर्क में शामिल कर लिया है और वह 22 फरवरी से दिल्ली-लेह के लिए अपनी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इस रूट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इंडिगो में मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, हम पूर्व-कोविड स्तरों से परे अपने घरेलू नेटवर्क का विस्तार शुरू करके प्रसन्न हैं. हाल ही में हमने जिन सात क्षेत्रीय स्टेशनों की घोषणा की है, उनमें से यह हमारा पहला गंतव्य होगा.
पढ़ें :- सात और शहरों में विमान सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है इंडिगो
हम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे न केवल पहुंच बढ़ेगी बल्कि देश में घरेलू व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
लेह इंडिगो का 63वां घरेलू गंतव्य है. यह अप्रैल-सितंबर के दौरान पर्यटकों को विशेष तौर पर आकर्षित करता है.