नई दिल्ली: आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक 40 लाख से अधिक करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.
आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि अब तक 35,750 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड जारी किया है. इस दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का कॉरपोरेट कर रिफंड किया गया है.
आयकर विभाग ने कहा, "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2020 से 17 नवंबर, 2020 तक 40.19 लाख करदाताओं को 1,36,066 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है. 38,23,304 मामलों में 35,750 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड जारी किया गया है. वहीं 1,95,518 मामलों में 1,00,316 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किया गया है."
(पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें: लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित: आरबीआई नियुक्त प्रशासक