ETV Bharat / business

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया - जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया

करदाताओं की सुविधा के लिये बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने सोमवार से उन्हें एसएमएस के जरिये जीएसटीआर-3बी फार्म में शून्य जीएसटी मासिक रिटर्न भरने की अनुमति दे दी है. जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया..

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:17 PM IST

हैदराबाद: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान जीएसटी भुगतान करने वालों के अनुपालन बोझ को कम करने के लिए सरकार ने सोमवार को शून्य मासिक जीएसटी (माल एवं सेवा कर) रिटर्न भरने वाले करदाताओं के लिये एसएमएस (शार्ट मैसेजिंग सर्विस) सेवा शुरू की. जिससे केवल एक मैसेज भेजकर करदाता अपना जीएसटी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

इसका मतलब यह है कि जीएसटी भुगतान करने वालों को जीएसटीआर -3 बी रिटर्न दाखिल करने के लिए जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन करने या उनके द्वारा की गई खरीदारी के लिए रिटर्न भरने की आवश्यकता नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- मुझे अमेरिका भेजने के लिए पिता ने एक साल की सैलरी खर्च कर खरीदा था प्लेन का टिकट: सुंदर पिचाई

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक बयान में कहा, "करदाताओं की सुविधा के लिये बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने सोमवार से उन्हें एसएमएस के जरिये जीएसटीआर-3बी फार्म में शून्य जीएसटी मासिक रिटर्न भरने की अनुमति दे दी है. इससे 22 लाख पंजीकृत करदाताओं के लिये जीएसटी का अनुपालन करना सरल होगा."

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने केंद्रीय जीएसटी नियमों में नया नियम पिछले महीने पेश किया था. इसके तहत शून्य रिटर्न एसएमएस सुविधा के जरिये भरने की अनुमति करदाताओं को दी गयी थी.

किसे जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करना चाहिए

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
किसे जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करना चाहिए

जीएसटीआर-3बी जीएसटी प्रणाली के तहत पंजीकृत सभी संस्थाओं द्वारा दायर किया जाने वाला एक स्व-घोषणा पत्र है. भले ही दिखाने के लिए कोई लेनदेन न हो. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को शून्य जीएसटी रिटर्न दाखिल करना आवश्यक है. हालांकि, कुछ श्रेणियों जैसे कंपोजिशन डीलर्स, इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर्स और नॉन-रेजिडेंट टैक्सेबल व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है.

प्रत्येक जीएसटीएन नंबर के लिए हर महीने एक अलग जीएसटीआर-3बी फॉर्म दाखिल करना आवश्यक है और इसे संशोधित नहीं किया जा सकता है.

शून्य जीएसटी रिटर्न फाइल करने का तरीका

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
  • शून्य जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल करने के लिए एक जीएसटी पंजीकृत भुगतानकर्ताओं को NIL लिखना है, फिर स्पेस देना है, और फिर 3B लिखना है फिर स्पेस देना है, फिर अपना GSTIN नंबर लिखना है, और फिर एक स्पेस के बाद उसे महीने और वर्ष (MMYYYY) के बारे में बताना होगा.
  • NIL <स्पेस> 3B <स्पेस> GSTIN <स्पेस> टैक्स अवधि. ये कुछ इस प्रकार दिखेगा- NIL 3B 09XXXXXXXXXXXZC 052020. फिर इस एसएमएस को 14409 पर भेज दें.
  • मैसेज के जवाब में उपयोगकर्ता को छह अंकों का कोड वाला संदेश मिलेगा, जो आधे घंटे के लिए वैध होगा. मैसेज कुछ इस प्रकार होगा- GSTR3B 09XXXXXXXXXXXZC के शून्य फाइलिंग के लिए आपका कोड है 123456. कोड वैधता 30 मिनट.

एसएमएस के माध्यम से शून्य जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की पुष्टि कैसे करें

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
एसएमएस के माध्यम से शून्य जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की पुष्टि कैसे करें

एक जीएसटी भुगतानकर्ता दूसरा एसएमएस भेजकर इस बात की पुष्टि भी कर सकता है कि उसका शून्य जीएसटी रिटर्न सफलतापूर्वक दाखिल किया गया था या नहीं. उपयोगकर्ता को मैसेज कुछ इस प्रकार लिखने की आवश्यकता होगी. CNF <स्पेस> 3B <space> कोड. यहां उपयोगकर्ता छह अंकों का कोड लिखेगा जो उसे अपने पहले एसएमएस के जवाब में जीएसटीएन पोर्टल से प्राप्त हुआ होगा. यह मैसेज कुछ ऐसा दिखेगा: CNF 3B 123456 और इस संदेश को उसी नंबर 14409 पर भेजना होगा.

जीएसटीएन पोर्टल उपयोगकर्ता को एक एसएमएस भेजेगा. जो कुछ इस तरह दिखेगा: 09XXXXXXXXXXXZC, 052020 के लिए GSTR3B सफलतापूर्वक दायर किया गया और स्वीकार किया गया है और एआरएन नंबर है ARN AA070219000384 है. कृपया अपनी एआरएन नंबर का उपयोग कर जीएसटी रिटर्न का स्टेटस देखें.

हालांकि, अगर कोई जीएसटी भुगतानकर्ता आगे की पुष्टि करना चाहता है तो उसके पास जीएसटीएन पोर्टल और सेवाओं> रिटर्न> ट्रैक रिटर्न स्थिति में प्रवेश करने का विकल्प होगा.

एसएमएस के माध्यम से स्वचालित जीएसटीएन सहायता सेवा का उपयोग कैसे करें

एक जीएसटी भुगतानकर्ता जीएसटीएन पोर्टल की किसी भी मदद की सुविधा प्राप्त करने के लिए एक आसान संदेश भेजकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है. उसे बस HELP <स्पेस> 3बी लिखना होगा और 14409 पर एसएमएस भेज देना होगा. जिसके बाद उसे शुन्य जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने का एक प्रारुप मिल जाएगा.

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
एसएमएस के माध्यम से स्वचालित जीएसटीन सहायता सेवा का उपयोग कैसे करें

हैदराबाद: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान जीएसटी भुगतान करने वालों के अनुपालन बोझ को कम करने के लिए सरकार ने सोमवार को शून्य मासिक जीएसटी (माल एवं सेवा कर) रिटर्न भरने वाले करदाताओं के लिये एसएमएस (शार्ट मैसेजिंग सर्विस) सेवा शुरू की. जिससे केवल एक मैसेज भेजकर करदाता अपना जीएसटी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

इसका मतलब यह है कि जीएसटी भुगतान करने वालों को जीएसटीआर -3 बी रिटर्न दाखिल करने के लिए जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन करने या उनके द्वारा की गई खरीदारी के लिए रिटर्न भरने की आवश्यकता नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- मुझे अमेरिका भेजने के लिए पिता ने एक साल की सैलरी खर्च कर खरीदा था प्लेन का टिकट: सुंदर पिचाई

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक बयान में कहा, "करदाताओं की सुविधा के लिये बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने सोमवार से उन्हें एसएमएस के जरिये जीएसटीआर-3बी फार्म में शून्य जीएसटी मासिक रिटर्न भरने की अनुमति दे दी है. इससे 22 लाख पंजीकृत करदाताओं के लिये जीएसटी का अनुपालन करना सरल होगा."

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने केंद्रीय जीएसटी नियमों में नया नियम पिछले महीने पेश किया था. इसके तहत शून्य रिटर्न एसएमएस सुविधा के जरिये भरने की अनुमति करदाताओं को दी गयी थी.

किसे जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करना चाहिए

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
किसे जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करना चाहिए

जीएसटीआर-3बी जीएसटी प्रणाली के तहत पंजीकृत सभी संस्थाओं द्वारा दायर किया जाने वाला एक स्व-घोषणा पत्र है. भले ही दिखाने के लिए कोई लेनदेन न हो. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को शून्य जीएसटी रिटर्न दाखिल करना आवश्यक है. हालांकि, कुछ श्रेणियों जैसे कंपोजिशन डीलर्स, इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर्स और नॉन-रेजिडेंट टैक्सेबल व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है.

प्रत्येक जीएसटीएन नंबर के लिए हर महीने एक अलग जीएसटीआर-3बी फॉर्म दाखिल करना आवश्यक है और इसे संशोधित नहीं किया जा सकता है.

शून्य जीएसटी रिटर्न फाइल करने का तरीका

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
  • शून्य जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल करने के लिए एक जीएसटी पंजीकृत भुगतानकर्ताओं को NIL लिखना है, फिर स्पेस देना है, और फिर 3B लिखना है फिर स्पेस देना है, फिर अपना GSTIN नंबर लिखना है, और फिर एक स्पेस के बाद उसे महीने और वर्ष (MMYYYY) के बारे में बताना होगा.
  • NIL <स्पेस> 3B <स्पेस> GSTIN <स्पेस> टैक्स अवधि. ये कुछ इस प्रकार दिखेगा- NIL 3B 09XXXXXXXXXXXZC 052020. फिर इस एसएमएस को 14409 पर भेज दें.
  • मैसेज के जवाब में उपयोगकर्ता को छह अंकों का कोड वाला संदेश मिलेगा, जो आधे घंटे के लिए वैध होगा. मैसेज कुछ इस प्रकार होगा- GSTR3B 09XXXXXXXXXXXZC के शून्य फाइलिंग के लिए आपका कोड है 123456. कोड वैधता 30 मिनट.

एसएमएस के माध्यम से शून्य जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की पुष्टि कैसे करें

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
एसएमएस के माध्यम से शून्य जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की पुष्टि कैसे करें

एक जीएसटी भुगतानकर्ता दूसरा एसएमएस भेजकर इस बात की पुष्टि भी कर सकता है कि उसका शून्य जीएसटी रिटर्न सफलतापूर्वक दाखिल किया गया था या नहीं. उपयोगकर्ता को मैसेज कुछ इस प्रकार लिखने की आवश्यकता होगी. CNF <स्पेस> 3B <space> कोड. यहां उपयोगकर्ता छह अंकों का कोड लिखेगा जो उसे अपने पहले एसएमएस के जवाब में जीएसटीएन पोर्टल से प्राप्त हुआ होगा. यह मैसेज कुछ ऐसा दिखेगा: CNF 3B 123456 और इस संदेश को उसी नंबर 14409 पर भेजना होगा.

जीएसटीएन पोर्टल उपयोगकर्ता को एक एसएमएस भेजेगा. जो कुछ इस तरह दिखेगा: 09XXXXXXXXXXXZC, 052020 के लिए GSTR3B सफलतापूर्वक दायर किया गया और स्वीकार किया गया है और एआरएन नंबर है ARN AA070219000384 है. कृपया अपनी एआरएन नंबर का उपयोग कर जीएसटी रिटर्न का स्टेटस देखें.

हालांकि, अगर कोई जीएसटी भुगतानकर्ता आगे की पुष्टि करना चाहता है तो उसके पास जीएसटीएन पोर्टल और सेवाओं> रिटर्न> ट्रैक रिटर्न स्थिति में प्रवेश करने का विकल्प होगा.

एसएमएस के माध्यम से स्वचालित जीएसटीएन सहायता सेवा का उपयोग कैसे करें

एक जीएसटी भुगतानकर्ता जीएसटीएन पोर्टल की किसी भी मदद की सुविधा प्राप्त करने के लिए एक आसान संदेश भेजकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है. उसे बस HELP <स्पेस> 3बी लिखना होगा और 14409 पर एसएमएस भेज देना होगा. जिसके बाद उसे शुन्य जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने का एक प्रारुप मिल जाएगा.

अब एसएमएस के जरिए भरें 'शून्य' जीएसटी रिटर्न, जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
एसएमएस के माध्यम से स्वचालित जीएसटीन सहायता सेवा का उपयोग कैसे करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.