ETV Bharat / business

फरवरी में जीएसटी संग्रह 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक - GST Collection

फरवरी 2022 के लिए 1,33,026 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया. ये पांचवा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.

फरवरी में जीएसटी संग्रह
फरवरी में जीएसटी संग्रह
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय मंगलवार को कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. फरवरी में संग्रह कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ. गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था. इस तरह फरवरी का संग्रह, इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है. फरवरी 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है और फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी संग्रह 26 प्रतिशत अधिक है.

  • ✅ Revenues for the month of February 2022 18% higher than the GST revenues in the same month last year and 26% higher than the GST revenues in February 2020 pic.twitter.com/2ztGCoHn7B

    — Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय मंगलवार को कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. फरवरी में संग्रह कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ. गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था. इस तरह फरवरी का संग्रह, इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है. फरवरी 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है और फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी संग्रह 26 प्रतिशत अधिक है.

  • ✅ Revenues for the month of February 2022 18% higher than the GST revenues in the same month last year and 26% higher than the GST revenues in February 2020 pic.twitter.com/2ztGCoHn7B

    — Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.