नई दिल्ली : माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह जनवरी में 1.38 लाख करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 15 प्रतिशत अधिक है. वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जनवरी तक कुल 1.05 करोड़ जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए. इनमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं. जनवरी में लगातार चौथे माह जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, जनवरी 2022 के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25 प्रतिशत अधिक है. महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 26 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है.
मंत्रालय के अनुसार, जनवरी 2022 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व में से सीजीएसटी 24,674 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,016 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 72,030 करोड़ रुपये और उपकर लगभग 9,674 करोड़ रुपये रहा. 30 जनवरी 2022 तक दाखिल रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ है जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं. केंद्र ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को जनवरी 2022 में 18,000 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा भी जारी किया.
(एजेंसी इनपुट)