ETV Bharat / business

गोयल की अगले महीने अमेरिका की यात्रा, विवादित व्यापार मुद्दों का हल ढूंढने का होगा प्रयास - दिल्ली

समझा जाता है कि पीयूष गोयल की इस बैठक में व्यापार से जुड़े विवादित मुद्दों का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि गोयल की अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ 7, 8 और 9 अगस्त को बैठक होगी.

गोयल की अगले महीने अमेरिका की यात्रा, विवादित व्यापार मुद्दों का हल ढूंढने का होगा प्रयास
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अगले महीने वॉशिंगटन में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लाइटहाइजर के साथ बैठक हो सकती है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

समझा जाता है कि इस बैठक में व्यापार से जुड़े विवादित मुद्दों का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि गोयल की अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ 7, 8 और 9 अगस्त को बैठक होगी. दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ा है.

इस लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अमेरिका ने कुछ इस्पात एवं एल्युमीनियम उत्पादों पर ऊंचा सीमा शुल्क लगाया है. जिससे भारत का अमेरिका को इन उत्पादों का निर्यात प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा अमेरिका ने अपनी तरजीही व्यापार प्रणाली (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत भारतीय निर्यातकों से प्रोत्साहन वापस ले लिए हैं.

ये भी पढ़ें- माल्या के प्रत्यर्पण की प्रतिबद्धता बेहद मजबूत, हरसंभव प्रयास करेंगे: विदेश मंत्रालय

भारत इस योजना के तहत अमेरिका को छह अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों का निर्यात करता रहा है. जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने भी बादाम सहित अमेरिका के 28 उत्पादों पर ऊंचा शुल्क लगा दिया.

सूत्रों का कहना है कि अमेरिका विशेष रूप से बादाम सहित अन्य उत्पादों पर लगा शुल्क वापस लेने की मांग कर सकता है. अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (एयूएसटीआर) दक्षिण और मध्य एशिया क्रिस्टोफर विल्सन की अगुवाई में एक दल इसी महीने भारत आया था.

उन्होंने गोयल के साथ भी बैठक की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से अमेरिकी उत्पादों पर सीमा शुल्क घटाने की मांग करते रहे हैं. राष्ट्रपति ने हाल में ट्वीट कर कहा है कि हमें ऊंचे शुल्क स्वीकार्य नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप के साथ जापान के ओसाका में जी-20 शिखर बैठक के मौके पर अलग से बैठक हुई थी. उसके बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बैठक होगी.

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अगले महीने वॉशिंगटन में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लाइटहाइजर के साथ बैठक हो सकती है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

समझा जाता है कि इस बैठक में व्यापार से जुड़े विवादित मुद्दों का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि गोयल की अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ 7, 8 और 9 अगस्त को बैठक होगी. दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ा है.

इस लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अमेरिका ने कुछ इस्पात एवं एल्युमीनियम उत्पादों पर ऊंचा सीमा शुल्क लगाया है. जिससे भारत का अमेरिका को इन उत्पादों का निर्यात प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा अमेरिका ने अपनी तरजीही व्यापार प्रणाली (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत भारतीय निर्यातकों से प्रोत्साहन वापस ले लिए हैं.

ये भी पढ़ें- माल्या के प्रत्यर्पण की प्रतिबद्धता बेहद मजबूत, हरसंभव प्रयास करेंगे: विदेश मंत्रालय

भारत इस योजना के तहत अमेरिका को छह अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों का निर्यात करता रहा है. जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने भी बादाम सहित अमेरिका के 28 उत्पादों पर ऊंचा शुल्क लगा दिया.

सूत्रों का कहना है कि अमेरिका विशेष रूप से बादाम सहित अन्य उत्पादों पर लगा शुल्क वापस लेने की मांग कर सकता है. अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (एयूएसटीआर) दक्षिण और मध्य एशिया क्रिस्टोफर विल्सन की अगुवाई में एक दल इसी महीने भारत आया था.

उन्होंने गोयल के साथ भी बैठक की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से अमेरिकी उत्पादों पर सीमा शुल्क घटाने की मांग करते रहे हैं. राष्ट्रपति ने हाल में ट्वीट कर कहा है कि हमें ऊंचे शुल्क स्वीकार्य नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप के साथ जापान के ओसाका में जी-20 शिखर बैठक के मौके पर अलग से बैठक हुई थी. उसके बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बैठक होगी.

Intro:Body:

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अगले महीने वॉशिंगटन में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लाइटहाइजर के साथ बैठक हो सकती है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

समझा जाता है कि इस बैठक में व्यापार से जुड़े विवादित मुद्दों का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि गोयल की अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ 7, 8 और 9 अगस्त को बैठक होगी. दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ा है.

इस लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अमेरिका ने कुछ इस्पात एवं एल्युमीनियम उत्पादों पर ऊंचा सीमा शुल्क लगाया है. जिससे भारत का अमेरिका को इन उत्पादों का निर्यात प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा अमेरिका ने अपनी तरजीही व्यापार प्रणाली (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत भारतीय निर्यातकों से प्रोत्साहन वापस ले लिए हैं.

भारत इस योजना के तहत अमेरिका को छह अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों का निर्यात करता रहा है. जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने भी बादाम सहित अमेरिका के 28 उत्पादों पर ऊंचा शुल्क लगा दिया.

सूत्रों का कहना है कि अमेरिका विशेष रूप से बादाम सहित अन्य उत्पादों पर लगा शुल्क वापस लेने की मांग कर सकता है. अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (एयूएसटीआर) दक्षिण और मध्य एशिया क्रिस्टोफर विल्सन की अगुवाई में एक दल इसी महीने भारत आया था.

उन्होंने गोयल के साथ भी बैठक की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से अमेरिकी उत्पादों पर सीमा शुल्क घटाने की मांग करते रहे हैं. राष्ट्रपति ने हाल में ट्वीट कर कहा है कि हमें ऊंचे शुल्क स्वीकार्य नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप के साथ जापान के ओसाका में जी-20 शिखर बैठक के मौके पर अलग से बैठक हुई थी. उसके बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बैठक होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.