नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग के 26 फरवरी के आदेश के अनुसार सक्षम प्राधिकरण ने वरिष्ठ प्रशासनिक स्तर (एसएजी) के अधिकारी आशीष जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वह संचार लेखा नियंत्रक, उत्तराखंड में तैनात है. विभाग के आदेश में जोशी के निलंबन का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया.
जोशी ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कपिल मिश्र नामक व्यक्ति के खिलाफ आईटी कानून तथा भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करने को कहा. "पत्र में मिश्र पर उकसावे वाला वीडियो यू ट्यूब और ट्विटर पर डालने का आरोप लगाया गया था. वीडियो में लोगों को कुछ व्यक्तियों पर हमले के लिये उकसाया गया था."
जोशी ने 19 फरवरी को दूरसंचार परिचालकों को जारी आदेश में दूरसंचार परिचालकों से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था जो आक्रमक या अश्लील संदेश लोगों को भेजते हैं. साथ ही ऐसे ग्राहकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को लेकर हेल्पलाइन स्थापित करने को कहा था.
(भाषा)
पढ़ें : निफ्टी 50 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की जगह लेगी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज