कोलकाता: नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश को लेकर प्रतिबद्ध है.
इंडियन चैंबर आफ कामर्स के एक सत्र को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि सरकार एयर इंडिया को एक गतिशील वैश्विक एयरलाइन तथा बेहतर वैश्विक गतिविधियों के साथ उसकी सेवाओं को एक मानक बनाने के लिये कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें: आर्थिक बेहतरी के लिये रिजर्व बैंक को जून में रेपो दर में बड़ी कटौती करने की जरूरत: एसबीआई रिपोर्ट
उन्होंने कहा, "हम आने वाले समय में एयर इंडिया को एक गतिशील वैश्विक एयरलाइन बनाना चाहते हैं." जेट एयरवेज के बारे में मंत्री ने कहा, "बैंक की अगुवाई में समाधान योजना तैयार की गयी है, जिसपर काम जारी है."
वित्तीय समस्याओं से जूझ रही जेट एयरवेज का परिचालन फिलहाल बंद है. उन्होंने कहा, "कुछ बोलियां प्राप्त हुई है और देखते हैं कि समाधान योजना कैसे आगे बढ़ती है."
सिन्हा ने कहा कि भारत में सर्वाधिक खुला और प्रतिस्पर्धी विमानन उद्योग है और हमारी इच्छा बेहतर वैश्विक गतिविधियों के साथ इसे एक मानक बनाने की है.