संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इसके साथ ही बीएसएनएल के पुनरुत्थान के लिये एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव पर सक्षम प्राधिकरण जल्द ही विचार करेगा. भारत संचार निगम लिमिटेड की अखिल भारतीय यूनियनों और संघों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से तीन दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. उनकी मांगों में सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी को 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन करना और कर्मचारियों के वेतनमानों में संशोधन शामिल है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तानी वस्तुओं के समानों पर आयात शुल्क भारत ने 200 फीसदी किया
सरकारी वक्तव्य में कहा गया है कि सरकार एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहती है कि वह बीएसएनएल के प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में रहेगी और उनकी तर्कसंगत मांगों का समर्थन करेगी तथा संगठन को पुनरुत्थान की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी.
इसमें कहा गया है कि बीएसएनएल को एक मजबूत और वित्तीय रूप से वहनीय संस्था के तौर पर खड़ा करने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. दूरसंचार विभाग ने कहा है कि कंपनी के कर्मचारी संघों ने जो मांगे उठाई हैं उनके बारे में सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं.
(भाषा)