ETV Bharat / business

सरकार बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध: वित्त मंत्रालय - वित्त मंत्रालय

वित्तीय सेवा विभाग ने एक ट्वीट में कहा, "वर्धा विभाग के बैंक कर्मचारी अमोल बेधम के साथ हाथापाई की घटना निंदनीय है. वरिष्ठ बैंक अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं, जिन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. कानून के अनुसार त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सरकार बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है."

सरकार बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध: वित्त मंत्रालय
सरकार बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध: वित्त मंत्रालय
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने हाल ही में एक बैंक कर्मचारी के साथ हुई हाथापाई का संज्ञान लेते हुए कहा कि सरकार बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है. उसने कहा कि घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक कर्मचारी के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में महाराष्ट्र के वर्धा जिले में हाथापाई की खबरें आयी थीं.

ये भी पढ़ें- कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में 774 रुपये की गिरावट

इससे पहले जून में, गुजरात के सूरत में एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर केनरा बैंक की एक महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी. केनरा बैंक की सरोली शाखा की संतोषी कुमारी के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया गया और पासबुक नहीं छापने के कारण उनके साथ धक्कामुक्की की गयी थी.

वित्तीय सेवा विभाग ने एक ट्वीट में कहा, "वर्धा विभाग के बैंक कर्मचारी अमोल बेधम के साथ हाथापाई की घटना निंदनीय है. वरिष्ठ बैंक अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं, जिन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. कानून के अनुसार त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सरकार बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है."

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्वनी राणा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन बैंकों और सरकार के शीर्ष प्रबंधन ने कार्यस्थल पर सुरक्षा और सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिये बहुत कम काम किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर बैंककर्मी समुदाय के बीच विश्वास पैदा करने के लिये इनसे तेजी से निपटने की जरूरत है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने हाल ही में एक बैंक कर्मचारी के साथ हुई हाथापाई का संज्ञान लेते हुए कहा कि सरकार बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है. उसने कहा कि घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक कर्मचारी के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में महाराष्ट्र के वर्धा जिले में हाथापाई की खबरें आयी थीं.

ये भी पढ़ें- कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में 774 रुपये की गिरावट

इससे पहले जून में, गुजरात के सूरत में एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर केनरा बैंक की एक महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी. केनरा बैंक की सरोली शाखा की संतोषी कुमारी के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया गया और पासबुक नहीं छापने के कारण उनके साथ धक्कामुक्की की गयी थी.

वित्तीय सेवा विभाग ने एक ट्वीट में कहा, "वर्धा विभाग के बैंक कर्मचारी अमोल बेधम के साथ हाथापाई की घटना निंदनीय है. वरिष्ठ बैंक अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं, जिन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. कानून के अनुसार त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सरकार बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है."

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्वनी राणा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन बैंकों और सरकार के शीर्ष प्रबंधन ने कार्यस्थल पर सुरक्षा और सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिये बहुत कम काम किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर बैंककर्मी समुदाय के बीच विश्वास पैदा करने के लिये इनसे तेजी से निपटने की जरूरत है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.