ETV Bharat / business

धनतेरस पर सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, ₹7,500 करोड़ का सोना-चांदी बिका

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने बताया कि धनतेरस पर दिल्ली में लगभग 1000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. महाराष्ट्र में लगभग 1500 करोड़, उत्तर प्रदेश में लगभग 600 करोड़ और दक्षिण भारत में लगभग 2000 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषणों का व्यापार हुआ.

सर्राफा बाजार में लौटी रौनक
सर्राफा बाजार में लौटी रौनक
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 4:23 PM IST

नई दिल्ली : पिछले दो सालों से मंदी की मार झेल रहे सर्राफा व्यापारियों के चेहरे पर दीपावली पर्व रौनक लेकर लौटा है. धनतेरस के दिन राजधानी दिल्ली सहित देशभर के सर्राफा व्यापारियों ने सोने चांदी के गहनों एवं अन्य सामान का बेहद अच्छा व्यापार किया है.

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और कैट के ज्वेलरी विंग ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (एआईजीफ) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि धनतेरस पर देशभर में लगभग 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई, जो लगभग 7.5 हजार करोड़ रुपये है.

देश के अन्य राज्यों के अलावा दिल्ली में जहां लगभग 1000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. महाराष्ट्र में लगभग 1500 करोड़, उत्तर प्रदेश में लगभग 600 करोड़, दक्षिण भारत में लगभग 2000 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषणों का व्यापार हुआ.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, देश में पुरातन काल से सभी त्योहारों में धनतेरस का अपना विशेष महत्व है. इस दिन देशभर में लोग सोने चांदी के बर्तन सिक्के या आभूषण खरीदते हैं.

एआइजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने कहा, इस वर्ष आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

2021 की पहली छमाही में 700 टन सोना इम्पोर्ट हुआ है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अत्याधिक है. वहीं वर्तमान में दीपावली के त्योहार तथा उसके बाद शुरू होने वाले शादियों के सीजन में ग्राहकों की मांग को देखते हुए देशभर में सर्राफा व्यापारियों ने सोने के आभूषणों एवं अन्य सामान की उपलब्धता की व्यापक तैयारी कर रखी है.

कैट के अनुसार, वर्ष 2019 में सोने का भाव 38,923 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 46,491 रुपये प्रति किलो था, जबकि वर्ष 2020 में नवंबर महीने में को सोने का भाव बढ़ कर 50,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी का भाव बढ़ कर 63,044 रुपये प्रति किलो था.

यह भी पढ़ें- नरक चतुर्दशी : इस दिन पूजा करने से नहीं होता अकाल मृत्यु का भय, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

वहीं, धनतेरस के दिन सोने का भाव 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी का भाव 66,300 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : पिछले दो सालों से मंदी की मार झेल रहे सर्राफा व्यापारियों के चेहरे पर दीपावली पर्व रौनक लेकर लौटा है. धनतेरस के दिन राजधानी दिल्ली सहित देशभर के सर्राफा व्यापारियों ने सोने चांदी के गहनों एवं अन्य सामान का बेहद अच्छा व्यापार किया है.

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और कैट के ज्वेलरी विंग ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (एआईजीफ) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि धनतेरस पर देशभर में लगभग 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई, जो लगभग 7.5 हजार करोड़ रुपये है.

देश के अन्य राज्यों के अलावा दिल्ली में जहां लगभग 1000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. महाराष्ट्र में लगभग 1500 करोड़, उत्तर प्रदेश में लगभग 600 करोड़, दक्षिण भारत में लगभग 2000 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषणों का व्यापार हुआ.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, देश में पुरातन काल से सभी त्योहारों में धनतेरस का अपना विशेष महत्व है. इस दिन देशभर में लोग सोने चांदी के बर्तन सिक्के या आभूषण खरीदते हैं.

एआइजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने कहा, इस वर्ष आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

2021 की पहली छमाही में 700 टन सोना इम्पोर्ट हुआ है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अत्याधिक है. वहीं वर्तमान में दीपावली के त्योहार तथा उसके बाद शुरू होने वाले शादियों के सीजन में ग्राहकों की मांग को देखते हुए देशभर में सर्राफा व्यापारियों ने सोने के आभूषणों एवं अन्य सामान की उपलब्धता की व्यापक तैयारी कर रखी है.

कैट के अनुसार, वर्ष 2019 में सोने का भाव 38,923 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 46,491 रुपये प्रति किलो था, जबकि वर्ष 2020 में नवंबर महीने में को सोने का भाव बढ़ कर 50,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी का भाव बढ़ कर 63,044 रुपये प्रति किलो था.

यह भी पढ़ें- नरक चतुर्दशी : इस दिन पूजा करने से नहीं होता अकाल मृत्यु का भय, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

वहीं, धनतेरस के दिन सोने का भाव 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी का भाव 66,300 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.