नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में कमी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि यह गिरावट भाजपा सरकार के आर्थिक प्रबंधन की कहानी बयान कर रही है.
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, "हमारा आकलन था कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जीडीपी चार फीसदी के नीचे रहेगी. यह और भी खराब स्थिति में रही और 3.1 फीसदी पर लुढ़क गई."
-
हमने अनुमान लगाया था कि Q4 के लिए जीडीपी 4 प्रतिशत से कम पर एक नया स्तर छू लेगा।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह 3.1 फीसदी तक खराब हो गया है।
याद रखें, यह प्री-लॉकडाउन है। Q4 के 91 दिनों में से केवल 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू हुआ।
यह भाजपा सरकार के आर्थिक प्रबंधन पर एक टिप्पणी है।
">हमने अनुमान लगाया था कि Q4 के लिए जीडीपी 4 प्रतिशत से कम पर एक नया स्तर छू लेगा।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 29, 2020
यह 3.1 फीसदी तक खराब हो गया है।
याद रखें, यह प्री-लॉकडाउन है। Q4 के 91 दिनों में से केवल 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू हुआ।
यह भाजपा सरकार के आर्थिक प्रबंधन पर एक टिप्पणी है।हमने अनुमान लगाया था कि Q4 के लिए जीडीपी 4 प्रतिशत से कम पर एक नया स्तर छू लेगा।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 29, 2020
यह 3.1 फीसदी तक खराब हो गया है।
याद रखें, यह प्री-लॉकडाउन है। Q4 के 91 दिनों में से केवल 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू हुआ।
यह भाजपा सरकार के आर्थिक प्रबंधन पर एक टिप्पणी है।
उन्होंने कहा, "याद रखिए, यह स्थिति लॉकडाउन के पहले की है. चौथी तिमाही के 91 दिनों में से सिर्फ सात दिन ही लॉकडाउन में पड़े हैं. यह भाजपा सरकार के आर्थिक प्रबंधन की कहानी बयां कर रहा है."
गौरतलब है कि जीडीपी की वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में घटकर 3.1 प्रतिशत पर आ गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल, सीएनजी की होम डिलिवरी शुरू करने की तैयारी में है सरकार
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत थी. बीते पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर 4.2 प्रतिशत पर आ गई है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6.1 प्रतिशत थी.
(पीटीआई-भाषा)