नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया जाएगा. यानी की अब सभी गाड़ियां फास्ट टैग के जरिए ही टोल प्लाजा से निकल सकेंगी.
गडकरी ने बताया कि अगले चार महीने में सभी गाड़ियों में फास्ट टैग लगाना जरुरी होगा. उन्होंने कहा कि अब तक 58 लाख फास्ट टैग वितरित किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अगले पांच साल के दौरान वृद्धि दर को सात प्रतिशत के पार ले जाने को प्रतिबद्ध: राजीव कुमार
गडकरी ने लोकसभा में ऐलान किया की अब सरकार की योजना है कि अब उन्हीं गाड़ियों को टोल प्लाजा से आगे जाने दिया जाए जिन गाड़ियों में फास्ट टैग लगा हुआ हो. मतलब ये हुआ कि अब कैश देकर टोल देने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.
क्या होता है फास्टैग
टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होनेवाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे. आपको बस अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा. आप ये टैग किसी आधिकारिक टैग जारीकर्ता या सहभागिता बैंक से खरीद सकते हैं.