नई दिल्ली : भारत की प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी में से एक, इजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (ईज माई ट्रिप) कोविड-19 का टीका लगाए गए ग्राहकों के लिए विशेष यात्रा छूट देकर ट्रैवल इंडस्ट्री को वापस ट्रैक पर लाने को तैयार है.
ईज माई ट्रिप की वेबसाइट, मोबाइल साइट, एंड्रॉइड और आईओएस ऐप के माध्यम से की गई उड़ानों, होटलों और बस बुकिंग पर नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों को यात्रा छूट की पेशकश की जाएगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यात्रा बुकिंग पर ये प्रस्ताव 30 जून, 2021 तक वैध होगा.
नए ऑफर के बारे में ईज माई ट्रिप के सीईओ और सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा, 'जैसा कि हम उद्योग में अपनी 13वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, हम यात्रा और पर्यटन उद्योग को सुरक्षित और मजबूती से समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस पहल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य लोगों को अपनी नौकरी पाने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ फिर से मिल सकें या उस लंबे समय से प्रतीक्षित छुट्टी ले सकें जिसकी वे योजना बना रहे हैं.'
ये भी पढ़ें : जानिये, इनकम टैक्स विभाग के नए पोर्टल से आपको क्या फायदा होगा ?
'हम देश में वर्तमान में किए जा रहे टीकाकरण प्रयासों का समर्थन करने में अपनी भूमिका निभाने पर गर्व करते हैं क्योंकि हम आशावादी हैं कि यह देश को सामान्य स्थिति में तेजी से ट्रैक करेगा और निकट भविष्य में यात्रा क्षेत्र में भारी सुधार देखने में सक्षम होगा.'
यह सुनिश्चित करने के लिए कि विशेष पहल से यात्रियों के एक बड़े वर्ग को लाभ मिले, कंपनी ने इस ऑफर का दावा करने के लिए कोई न्यूनतम बुकिंग राशि सीमा नहीं रखी है.
(आईएएनएस)