नई दिल्ली: चीन भारत के जारी तनाव के बीच अब चीनी नागरिक राष्ट्रीय राजधानी में बजट होटल या गेस्ट हाउस के आवास का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
दिल्ली होटल एंड रेस्तरां ओनर्स एसोसिएशन (डीएचआरओए) ने घोषणा की कि दिल्ली में चीनी नागरिकों को बजट होटल या गेस्ट हाउस आवास प्रदान नहीं किया जाएगा.
डीएचआरओए ने अखिल भारतीय व्यापारियों के परिसंघ (कैट) के "बहिष्कार चीनी अभियान" को पूर्ण समर्थन दिया.
कैट ने एक बयान में कहा, "चीन की नापाक गतिविधियों के मद्देनजर यह तय किया गया है कि अब से दिल्ली के होटलों और गेस्ट हाउसों में किसी भी चीनी नागरिक को नहीं रखा जाएगा."
"दिल्ली में लगभग 75 हजार कमरों के साथ 3,000 बजट होटल और गेस्ट हाउस हैं."
इसके अलावा, डीएचआरओए ने अपने होटलों और गेस्ट हाउसों में किसी भी चीनी से बने उत्पादों का उपयोग नहीं करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: अब फेयर नहीं रहा 'फेयर एंड लवली', कंपनी बदलेगी नाम
बयान के अनुसार, कैट अब अभियान में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को एक साथ लाने का प्रयास करेगा.
बयान में कहा गया है, "कैट अब परिवहन, किसान, फेरीवाले, लघु उद्योग, उपभोक्ता उद्यमी, महिला उद्यमियों के राष्ट्रीय संगठनों से संपर्क करेगा और उन्हें इस अभियान से जोड़ेगा."
इसके अलावा, कैट ने कहा कि दिसंबर 2021 तक, भारतीय नागरिकों के साथ व्यापारी चीन से आयात को घटाकर 1 लाख करोड़ रुपये कर देंगे.
(आईएएनएस)