ETV Bharat / business

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भारत में कोविड- 19 के इलाज की दवा बाजार में उतारी

दवा कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है, "फूजीफिल्म टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड के साथ हुये वैश्विक लाइसेंसिंग समझौते के तहत डॉ. रेड्डीज को अविगन (फेविपिराविर) 200 मिलीग्राम की गोली का भारत में विनिर्माण, बिक्री और वितरण का विशेष अधिकार मिला है."

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भारत में कोविड- 19 के इलाज की दवा बाजार में उतारी
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भारत में कोविड- 19 के इलाज की दवा बाजार में उतारी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:34 PM IST

नई दिल्ली: डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के इलाज की दवा अविगन (फेविपिराविर) टैबलेट बाजार में उतारने की घोषणा की. यह दवा कोविड- 19 के हल्के से लेकर सामान्य संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल के लिये है.

दवा कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है, "फूजीफिल्म टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड के साथ हुये वैश्विक लाइसेंसिंग समझौते के तहत डॉ. रेड्डीज को अविगन (फेविपिराविर) 200 मिलीग्राम की गोली का भारत में विनिर्माण, बिक्री और वितरण का विशेष अधिकार मिला है."

ये भी पढ़ें- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने शुरू की 'शगुन' पॉलिसी, व्यक्तिगत दुर्घटना कवर का उपहार देने में बनाता है सक्षम

डॉ. रेड्डीज ने कहा है कि उसकी दवा अविगन को भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से कोविड- 19 के हल्के से लेकर मध्यम रूप से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये मंजूरी मिली है.

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के ब्रांडेड मार्केट्स (भारत और उभरते बाजारों) के सीईओ एम वी रमन्ना ने कहा, "हमारे लिये उच्च गुणवत्ता, बेहतर क्षमता, वहनीयता और बीमारी का बेहतर प्रबंधन सबसे पहली प्राथमिकता है. मेरा मानना है कि अविगन टैबलेट भारत में कोविड- 19 से प्रभावित मरीजों के लिये प्रभावी इलाज उपलब्ध करायेगी."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के इलाज की दवा अविगन (फेविपिराविर) टैबलेट बाजार में उतारने की घोषणा की. यह दवा कोविड- 19 के हल्के से लेकर सामान्य संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल के लिये है.

दवा कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है, "फूजीफिल्म टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड के साथ हुये वैश्विक लाइसेंसिंग समझौते के तहत डॉ. रेड्डीज को अविगन (फेविपिराविर) 200 मिलीग्राम की गोली का भारत में विनिर्माण, बिक्री और वितरण का विशेष अधिकार मिला है."

ये भी पढ़ें- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने शुरू की 'शगुन' पॉलिसी, व्यक्तिगत दुर्घटना कवर का उपहार देने में बनाता है सक्षम

डॉ. रेड्डीज ने कहा है कि उसकी दवा अविगन को भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से कोविड- 19 के हल्के से लेकर मध्यम रूप से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये मंजूरी मिली है.

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के ब्रांडेड मार्केट्स (भारत और उभरते बाजारों) के सीईओ एम वी रमन्ना ने कहा, "हमारे लिये उच्च गुणवत्ता, बेहतर क्षमता, वहनीयता और बीमारी का बेहतर प्रबंधन सबसे पहली प्राथमिकता है. मेरा मानना है कि अविगन टैबलेट भारत में कोविड- 19 से प्रभावित मरीजों के लिये प्रभावी इलाज उपलब्ध करायेगी."

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.