ETV Bharat / business

विश्वबैंक के अध्यक्ष बने डेविड मालपास - आईएफसी

डेविड मालपास फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री है. उनका कार्यकाल नौ अप्रैल से पांच साल के लिये होगा.

डेविड मालपास (फाइल फोटो)।
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 11:28 PM IST

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी डेविड मालपास शुक्रवार को विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष चुने गये. विश्वबैंक के कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से 63 वर्ष के मालपास का विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में चयन किया.

वह फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री है. उनका कार्यकाल नौ अप्रैल से पांच साल के लिये होगा.

business news, world bank, david malpass, world bank president, ibrd, miga, ifc, donald trump, कारोबार न्यूज, वर्ल्ड बैंक, डेविड मालपास, विश्व बैंक अध्यक्ष, आईबीआरडी, आईएफसी, डोनाल्ड ट्रंप
वर्ल्ड बैंक का ट्वीट।

गौरतलब है कि सभी 13 अध्यक्ष अमेरिकी हैं. विश्वबैंक का अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होते हैं.
ये भी पढ़ें : बैंक ऑफ इंडिया अपने जीवन बीमा संयुक्त उपक्रम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी डेविड मालपास शुक्रवार को विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष चुने गये. विश्वबैंक के कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से 63 वर्ष के मालपास का विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में चयन किया.

वह फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री है. उनका कार्यकाल नौ अप्रैल से पांच साल के लिये होगा.

business news, world bank, david malpass, world bank president, ibrd, miga, ifc, donald trump, कारोबार न्यूज, वर्ल्ड बैंक, डेविड मालपास, विश्व बैंक अध्यक्ष, आईबीआरडी, आईएफसी, डोनाल्ड ट्रंप
वर्ल्ड बैंक का ट्वीट।

गौरतलब है कि सभी 13 अध्यक्ष अमेरिकी हैं. विश्वबैंक का अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होते हैं.
ये भी पढ़ें : बैंक ऑफ इंडिया अपने जीवन बीमा संयुक्त उपक्रम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

Intro:Body:

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी डेविड मालपास शुक्रवार को विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष चुने गये. विश्वबैंक के कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से 63 वर्ष के मालपास का विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में चयन किया.

वह फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री है. उनका कार्यकाल नौ अप्रैल से पांच साल के लिये होगा.

गौरतलब है कि सभी 13 अध्यक्ष अमेरिकी हैं. विश्वबैंक का अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होते हैं.

ये भी पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.