वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी डेविड मालपास शुक्रवार को विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष चुने गये. विश्वबैंक के कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से 63 वर्ष के मालपास का विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में चयन किया.
वह फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री है. उनका कार्यकाल नौ अप्रैल से पांच साल के लिये होगा.
गौरतलब है कि सभी 13 अध्यक्ष अमेरिकी हैं. विश्वबैंक का अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होते हैं.
ये भी पढ़ें : बैंक ऑफ इंडिया अपने जीवन बीमा संयुक्त उपक्रम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा