ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: प्रभावित होंगी निर्माण गतिविधियां, मकानों की बिक्री पर होगा असर - प्रभावित होंगी निर्माण गतिविधियां

अनारॉक ने कहा कि इन शहरों में 31 मार्च तक तालाबंदी की घोषणा के चलते घर खरीदारों को परियोजनाओं में देरी के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए.

कोरोना वायरस: प्रभावित होंगी निर्माण गतिविधियां, मकानों की बिक्री पर होगा असर
कोरोना वायरस: प्रभावित होंगी निर्माण गतिविधियां, मकानों की बिक्री पर होगा असर
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: आवासिय ब्रोकरेज फर्म अनारॉक ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में बंदी से आवासीय संपत्तियों की बिक्री प्रभावित होगी और पहले से चल रही परियोजनाओं को पूरा करने में देरी होगी.
सलाहकार फर्म ने कहा कि देश के सात प्रमुख शहरों में 15.62 लाख से अधिक इकाइयां (2013 से 2019 के बीच शुरू हुई) निर्माणाधीन हैं. ये शहर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे हैं. इनमें से सिर्फ मुंबई महानगर क्षेत्र और दिल्ली-एनसीआर में ही 57 प्रतिशत या लगभग 8.90 लाख यूनिट हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस और अर्थव्यवस्था: सरकार और हमारे सामने दोहरी चुनौतियां
अनारॉक ने कहा कि इन शहरों में 31 मार्च तक तालाबंदी की घोषणा के चलते घर खरीदारों को परियोजनाओं में देरी के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए.
संस्था के निदेश और शोध प्रमुख प्रशांत ठाकुर ने कहा कि बंदी के चलते कई प्रमुख परियोजना स्थलों में लगभग कोई काम नहीं होगा. इससे डेवलपर्स की माली हालत भी प्रभावित होगी और घर खरीदने वालों में भी कमी आएगी.
(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: आवासिय ब्रोकरेज फर्म अनारॉक ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में बंदी से आवासीय संपत्तियों की बिक्री प्रभावित होगी और पहले से चल रही परियोजनाओं को पूरा करने में देरी होगी.
सलाहकार फर्म ने कहा कि देश के सात प्रमुख शहरों में 15.62 लाख से अधिक इकाइयां (2013 से 2019 के बीच शुरू हुई) निर्माणाधीन हैं. ये शहर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे हैं. इनमें से सिर्फ मुंबई महानगर क्षेत्र और दिल्ली-एनसीआर में ही 57 प्रतिशत या लगभग 8.90 लाख यूनिट हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस और अर्थव्यवस्था: सरकार और हमारे सामने दोहरी चुनौतियां
अनारॉक ने कहा कि इन शहरों में 31 मार्च तक तालाबंदी की घोषणा के चलते घर खरीदारों को परियोजनाओं में देरी के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए.
संस्था के निदेश और शोध प्रमुख प्रशांत ठाकुर ने कहा कि बंदी के चलते कई प्रमुख परियोजना स्थलों में लगभग कोई काम नहीं होगा. इससे डेवलपर्स की माली हालत भी प्रभावित होगी और घर खरीदने वालों में भी कमी आएगी.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.