ETV Bharat / business

कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ एशिया का सबसे बड़ा केला बाजार, बंदी की मार झेल रहे उत्पादक

पश्चिमी असम के गोलपारा जिले में स्थित दरंगगिरी केला बाजार, जिसे एशिया में सबसे बड़े केले के बाजार के रूप में जाना जाता है, पिछले कई हफ्तों से प्रभावित है. देशव्यापी बंदी की वजह से मुख्य रूप से असम और मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र में गोलपारा जिले के आसपास के केले उत्पादक प्रभावित हैं.

कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ एशिया का सबसे बड़ा केला बाजार, बंदी की मार झेल रहे उत्पादक
कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ एशिया का सबसे बड़ा केला बाजार, बंदी की मार झेल रहे उत्पादक
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:43 PM IST

गोलपारा: एशिया के सबसे बड़े केला बाजार के बंद होने के कारण बंद होने से सैकड़ों केला उत्पादकों पर असर पड़ा है.

कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ एशिया का सबसे बड़ा केला बाजार, बंदी की मार झेल रहे उत्पादक

पश्चिमी असम के गोलपारा जिले में स्थित दरंगगिरी केला बाजार, जिसे एशिया में सबसे बड़े केले के बाजार के रूप में जाना जाता है, पिछले कई हफ्तों से प्रभावित है. देशव्यापी बंदी की वजह से मुख्य रूप से असम और मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र में गोलपारा जिले के आसपास के केले उत्पादक प्रभावित हैं.

अकेले गोलपारा जिले में, केले की खेती लगभग 3,700 हेक्टेयर भूमि में फैली हुई है. जिले में केले की खेती में 800 से अधिक किसान लगे हुए हैं जो हर साल 40,000 मीट्रिक टन केले का उत्पादन करते हैं. इसके अलावा, मेघालय के निकटवर्ती गारो पहाड़ी क्षेत्र से भी हजारों टन केले बाजार में लाए गए थे.

बाजार, जो सप्ताह में दो बार चालू होता है, निर्जन रूप धारण करता है, जबकि केले की खेती में लगे किसान अपनी उपज को बाजार में लाने में असफल रहे हैं.

बाजार के सचिव रंजीत कुमार राभा ने कहा, "बाजार की कमी के कारण हमारी उपज खराब हो रही है. बंदी के कारण खरीददार बाजार में नहीं आ पाए हैं. असम और मेघालय में सैकड़ों किसानों की स्थिति दयनीय है क्योंकि वे पूरी तरह से इस केले के बाजार पर निर्भर हैं."

ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को महत्व देते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी : पीएम मोदी

राभा ने कहा, "हमने असम सरकार को स्थिति से अवगत कराया और सरकार से किसानों की मदद करने का आग्रह किया. असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने भी हाल ही में गोलपारा जिले का दौरा किया था. हालांकि उन्होंने हमें इस मामले को देखने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है."

दरंगगिरि बाजार से केले की खरीद आमतौर पर पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और देश के कई अन्य राज्यों के खरीदारों द्वारा की जाती है. केले का निर्यात बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को भी किया जाता है.

पिछले साल सरकार ने दारंगगिरी बाजार से भारी मात्रा में केले को दुबई में भी निर्यात किया था.

गोलपारा: एशिया के सबसे बड़े केला बाजार के बंद होने के कारण बंद होने से सैकड़ों केला उत्पादकों पर असर पड़ा है.

कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ एशिया का सबसे बड़ा केला बाजार, बंदी की मार झेल रहे उत्पादक

पश्चिमी असम के गोलपारा जिले में स्थित दरंगगिरी केला बाजार, जिसे एशिया में सबसे बड़े केले के बाजार के रूप में जाना जाता है, पिछले कई हफ्तों से प्रभावित है. देशव्यापी बंदी की वजह से मुख्य रूप से असम और मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र में गोलपारा जिले के आसपास के केले उत्पादक प्रभावित हैं.

अकेले गोलपारा जिले में, केले की खेती लगभग 3,700 हेक्टेयर भूमि में फैली हुई है. जिले में केले की खेती में 800 से अधिक किसान लगे हुए हैं जो हर साल 40,000 मीट्रिक टन केले का उत्पादन करते हैं. इसके अलावा, मेघालय के निकटवर्ती गारो पहाड़ी क्षेत्र से भी हजारों टन केले बाजार में लाए गए थे.

बाजार, जो सप्ताह में दो बार चालू होता है, निर्जन रूप धारण करता है, जबकि केले की खेती में लगे किसान अपनी उपज को बाजार में लाने में असफल रहे हैं.

बाजार के सचिव रंजीत कुमार राभा ने कहा, "बाजार की कमी के कारण हमारी उपज खराब हो रही है. बंदी के कारण खरीददार बाजार में नहीं आ पाए हैं. असम और मेघालय में सैकड़ों किसानों की स्थिति दयनीय है क्योंकि वे पूरी तरह से इस केले के बाजार पर निर्भर हैं."

ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को महत्व देते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी : पीएम मोदी

राभा ने कहा, "हमने असम सरकार को स्थिति से अवगत कराया और सरकार से किसानों की मदद करने का आग्रह किया. असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने भी हाल ही में गोलपारा जिले का दौरा किया था. हालांकि उन्होंने हमें इस मामले को देखने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है."

दरंगगिरि बाजार से केले की खरीद आमतौर पर पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और देश के कई अन्य राज्यों के खरीदारों द्वारा की जाती है. केले का निर्यात बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को भी किया जाता है.

पिछले साल सरकार ने दारंगगिरी बाजार से भारी मात्रा में केले को दुबई में भी निर्यात किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.