आपको बता दें कि पहले चरण में मेट्रो का निर्माण पटना जंक्शन से लेकर बैरिया तक किया जाएगा. इस रूट पर चलने वाली मेट्रो अशोक राजपथ, गांधी मैदान, राजेंद्रनगर टर्मिनल होते हुए बैरिया तक जाएगी. बैरिया में जल्द ही अंतरराज्यीय बस स्टैंड भी बनने वाला है. ये पूरी लाइन 31 किलोमीटर लंबी होगी.
ये भी पढ़ें- 'मानव-मशीन' के गठजोड़ से 2022 तक होगा 13.3 करोड़ नौकरियों का सृजन : ओईसीडी
पटना मेट्रो की स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद। 17 फरवरी, 2019 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा उक्त योजना का शिलान्यास किया जाएगा।@narendramodi Ji@HardeepSPuri Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना मेट्रो की स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद। 17 फरवरी, 2019 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा उक्त योजना का शिलान्यास किया जाएगा।@narendramodi Ji@HardeepSPuri Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 13, 2019पटना मेट्रो की स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा माननीय केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद। 17 फरवरी, 2019 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा उक्त योजना का शिलान्यास किया जाएगा।@narendramodi Ji@HardeepSPuri Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 13, 2019
वहीं, दूसरे चरण में इसका निर्माण सगुना मोड़ से मीठापुर तक किया जाएगा. पहले चरण में जो मार्ग प्रस्तावित किया गया है. उसमें कॉरिडोर को तीन हिस्सों में बांटा गया है. इसमें पहला कॉरिडोर पटना जंक्शन से बैरिया में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा तक होगा. दूसरा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास से दीदारगंज और तीसरा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास से एम्स तक होगा.