नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि वह कॉरपोरेट बोर्डरूम से प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध लगा देंगे. इससे पहले एक ट्विटर यूजर ने उनके द्वारा साझा की गई एक बैठक की तस्वीर में प्लास्टिक की बोतल दिखाई थी.
ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया कि, "मुझे लगता है कि बोर्डरूम में प्लास्टिक की बोतलों के बजाय स्टील की बोतलें होनी चाहिए."
ये भी पढ़ें- आयकर रिटर्न के फॉर्मों में कोई बदलाव नहीं किया गया: सीबीडीटी
जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि, "हां प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, हम उस दिन के लिए शर्मिंदा हैं."