मुंबई: निजी क्षेत्र की एयरएशिया इंडिया ने छह नए घरेलू हवाई मार्गों पर बुधवार से उड़ानें शुरू की। इसमें चेन्नई से अहमदाबाद एवं गोवा, मुंबई से विशाखापत्तनम एवं गोवा और जयपुर से कोलकाता की उड़ानें शामिल हैं. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन मार्ग पर बुकिंग शुरू हो चुकी है.
कंपनी ने कहा कि त्यौहारी मौसम में मांग बढ़ने के अनुमान को देखते हुए कंपनी ने देश में हवाई संपर्क बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत यह किया है.
हवाई यातायात उद्योग के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ ही कंपनी भी सतत गति से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: कोविड के नियंत्रण पर निर्भर करेगा आर्थिक पुनरुद्धार: अवनिधर सुब्रह्मण्यम
एयरएशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, "त्यौहारी मौसम में यात्रियों की मांग में वृद्धि होने का अनुमान है. इन छह नए मार्गों के साथ हम देशभर में अपने नेटवर्क को मजबूत करते रहेंगे."
(पीटीआई-भाषा)