मुंबई: घरेलू हवाई यात्री यातायात में जून में पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए 6.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई. स्थानीय वाहकों ने जून माह में 12.02 मिलियन यात्रियों के साथ उड़ान भरी. विमानन नियामक डीजीसीए की मासिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई.
जून की यह बढ़त मई के 112 मिलियन यात्रियों की तुलना में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. भारतीय विमानन घरेलू यात्री यातायात अप्रैल में 4.5 प्रतिशत की गिरावट पर था. देशी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के ग्राउंडेड होने और गर्मियों की छुट्टियों के कारण टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से छह साल में पहली यह गिरावट दर्ज की गई थी.
देश के घरेलू बाजार में सबसे बड़े विमानवाहक इंडिगो के प्रवर्तक राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल के मध्य कई मुद्दों पर विवाद होने के बावजूद 5.77 मिलियन यात्रियों के साथ बाजार नेतृत्व जारी रखा. इसके बाद 1.86 मिलियन के साथ स्पाइसजेट और 1.55 मिलियन यात्रियों के साथ एयर इंडिया थे.
ये भी पढ़ें: लगातार 11वें वर्ष मुकेश अंबानी ने बतौर वेतन लिया 15 करोड़ रुपये
गोएयर, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा ने समीक्षाधीन महीने में क्रमशः 1.33 मिलियन, 7.72 लाख और 6.48 लाख यात्रियों को परिवहन किया.
हालांकि, इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 0.9 प्रतिशत घटकर 48.1 प्रतिशत हो गई, जबकि स्पाइसजेट ने ट्रैफिक वॉल्यूम का 15.6 प्रतिशत और एयर इंडिया के पास 12.9 प्रतिशत पाई है.
गौरतलब है कि इंडिगो के लिए यह बाजार में हिस्सेदारी का लगातार तीसरा नुकसान था क्योंकि अप्रैल में यह 49.9 प्रतिशत थी, जो मई में घटकर 49 प्रतिशत रह गई.