नई दिल्ली: इस साल मार्च में संगठित क्षेत्र में कुल 11.38 लाख नौकरियों का सृजन हुआ. वहीं फरवरी में 11.02 लाख रोजगार का सृजन हुआ था. ईएसआईसी के हालिया आंकड़े के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में 1.48 करोड़ नौकरियों का सृजन हुआ.
हालांकि, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने मार्च 2018 में नये पंजीयन का सकल आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया है. वहीं सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच 88.30 लाख नये पंजीयन हुए. ईएसआईसी अप्रैल 2018 से इस तरह के आंकड़े जारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकार से वाहन उद्योग की वृद्धि में सुधार के कदम की उम्मीद: सियाम
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ), ईएसआईसी, ईपीएफओ और पेंशन फंड रेगुलेटरी और विकास प्राधिकरण के नियमित रोजगार और नयी नौकरियों के आंकड़ों को जारी करता है. सीएसओ अप्रैल 2018 से इन तीन संगठनों के आंकड़े जारी कर रहा है.