नई दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में काबिज केजरीवाल सरकार का लेखा-जोखा लोगों के सामने रखना शुरू कर दिया है. नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि साल 2015 में दिल्ली की सत्ता में काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी ने चुनावों में किए गए अपने वादे का एक फीसदी हिस्सा भी बीते 4 साल में पूरा नहीं किया है.
यही कारण है कि जहां दिल्ली के अस्पतालों में 30 हजार नए बिस्तर उपलब्ध कराने का दावा किया गया था वह आज 213 अतिरिक्त बिस्तर तक ही सीमित रह गया है.
'अस्पतालों में ज़रूरी सुविधाएं भी नहीं'
दिल्ली की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर सरकार के रवैये को ढीला बताते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं भी नहीं है.
अस्पतालों में स्टाफ की कमी है. ऐसे में लोग इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर हो रहे हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं.
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में वेंटिलेटरों की भारी कमी है. फरवरी में दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि 400 वेंटिलेटर में से 52 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे. इस प्रकार वेंटिलेटर वाले बिस्तरों की संख्या मात्र 348 है.
'MRI मशीनों की कमी'
इसी तरह MRI मशीनों की कमी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ 50% से भी कम है. हालांकि दिल्ली सरकार का इन खामियों पर ध्यान ही नहीं है.
नेता विपक्ष ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 900 नए स्वास्थ्य केंद्र खोलने का वादा किया था लेकिन सरकार एक भी नया स्वास्थ्य केंद्र आज तक नहीं खोल पाई है.
इसी तरह 1000 मोहल्ला क्लीनिक में से मात्र 188 ही बन पाए और इनमें भी 80% से अधिक मोहल्ला क्लीनिक ठीक तरह से नहीं चल रहे.
उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक डिस्पेंसरियों से स्टाफ डाइवर्ट करके चलाए जा रहे हैं और इस कारण डिस्पेंसरी बंद होती जा रही हैं.
केजरीवाल पर निशाना
गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिमाग आजकल गठबंधन करने में तो खूब लग रहा है लेकिन दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का फायदा देने के लिए आज भी तैयार नहीं हैं.
देशभर में लाखों लोग आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठा रहे हैं लेकिन दिल्ली वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल के चलते आज भी इसमें शामिल नहीं हैं.
विजेंद्र गुप्ता ने यहां कहा कि आगामी चुनावों में दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को पहला सबक सिखाएंगे.