नई दिल्ली: राजधानी में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला सामने आया उस महिला के साथ जो दिल्ली की पहली महिला ऑटो ड्राइवर है, जिसका नाम सुनीता चौधरी है. सुनीता चौधरी से 3 ऑटो सवारों ने उसकी जमा पूंजी को लूट लिया. जिसके बाद सुनीता की मदद के लिए बीजेपी नेता और सांसद विजय गोयल ने अपने वेतन से लूट की रकम 30 हज़ार रुपये उसे सहायता स्वरूप सौंपी है.
खरीदना चाहती थी नया ऑटो रिक्शा
सुनीता चौधरी को दिल्ली एनसीआर में पहली महिला ऑटो चालक का खिताब मिला हुआ है. सुनीता पिछले 15 साल से ऑटो रिक्शा चला रही है. बकौल सुनीता बुधवार सुबह 10 बजे 3 ऑटो सवारों ने उनकी जमा पूंजी साहिबाबाद से आते हुए लूट लिया था. सुनीता चौधरी इन पैसों से अपने लिए नया ऑटो रिक्शा खरीदना चाहती थी.
जरूरतमंदों की सहायता करेंगे सांसद
इस तरह की खबर सामने आने के बाद बीजेपी सांसद विजय गोयल ने अपने सरकारी निवास पर सुनीता को बुलाया और उसके नुकसान की भरपाई अपने वेतन से की. उन्होंने कहा कि सुनीता अपना ऑटो रिक्शा चला सके, इसके लिए उन्होंने ये छोटी सी सहायता की है.
गोयल ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि हर महीने वो अपनी सैलरी को जरूरतमंदों के सामाजिक कार्यों में लगाएंगे. गोयल ने कहा कि हर महीने वो अपनी सैलरी से झुग्गी झोपड़ी में भी काम करेंगे. समाज में उन्हें बहुत सारे लोगों से प्रेरणा मिली है वो लगातार कोई ना कोई सामाजिक काम में सहायता करेंगे.