ETV Bharat / briefs

काबुल में नवरोज उत्सव के दौरान तीन धमाके, 6 की मौत, 23 घायल

काबुल में नव वर्ष के उत्सव के दौरान गुरुवार को तीन धमाके हुए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए. बड़ी संख्या में लोगों के सखी दरगाह की तरफ जाने के दौरान ये विस्फोट हुये.

धमाके के बाद घटनास्थल का दृश्य.
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 6:27 PM IST


काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एक पवित्र स्थान के निकट तीन धमाके हुए. नव वर्ष के जश्न के दौरान हुए इन धमाकों में करीब छह लोग मारे गये और 23 अन्य घायल हो गये.

धमाके के बाद घटनास्थल की वीडियो.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारी वहीदुल्लाह मयार ने कहा, "इन तीन विस्फोटों में छह लोग शहीद हो गए, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं."

दरअसल, अफगान सुरक्षा बलों द्वारा देश भर में नवरोज उत्सव के पहले सुरक्षा बढ़ाए जाने के बीच गुरुवार को यह बम हमला हुआ है. बता दें, नवरोज अफगानिस्तान का नववर्ष है.

मोहम्मद जाफर नाम के व्यक्ति ने जानकारी देते हुए कहा, "हमने जमाल मीना के पड़ोस में सुबह 9.30 बजे मुख्य यातायात चौराहे पर पहला जोरदार धमाका सुना और इसके बाद इलाके में दो विस्फोट और हुए जिसे कर्त-ए-सखी के नाम से जाना जाता है."

जाफर ने आगे बताया, "इलाका यातायात के लिए बंद था, क्योंकि सखी दरगाह में नए साल का जश्न चल रहा था. बड़ी संख्या में लोगों के दरगाह की तरफ जाने के दौरान विस्फोट हुआ."

फिलहाल इन तीन बम विस्फोटों की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.


काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एक पवित्र स्थान के निकट तीन धमाके हुए. नव वर्ष के जश्न के दौरान हुए इन धमाकों में करीब छह लोग मारे गये और 23 अन्य घायल हो गये.

धमाके के बाद घटनास्थल की वीडियो.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारी वहीदुल्लाह मयार ने कहा, "इन तीन विस्फोटों में छह लोग शहीद हो गए, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं."

दरअसल, अफगान सुरक्षा बलों द्वारा देश भर में नवरोज उत्सव के पहले सुरक्षा बढ़ाए जाने के बीच गुरुवार को यह बम हमला हुआ है. बता दें, नवरोज अफगानिस्तान का नववर्ष है.

मोहम्मद जाफर नाम के व्यक्ति ने जानकारी देते हुए कहा, "हमने जमाल मीना के पड़ोस में सुबह 9.30 बजे मुख्य यातायात चौराहे पर पहला जोरदार धमाका सुना और इसके बाद इलाके में दो विस्फोट और हुए जिसे कर्त-ए-सखी के नाम से जाना जाता है."

जाफर ने आगे बताया, "इलाका यातायात के लिए बंद था, क्योंकि सखी दरगाह में नए साल का जश्न चल रहा था. बड़ी संख्या में लोगों के दरगाह की तरफ जाने के दौरान विस्फोट हुआ."

फिलहाल इन तीन बम विस्फोटों की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Copyright 2013 CCTV. All rights reserved.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.