नई दिल्ली: दिल्ली लगातार क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. लूट, हत्या और स्नैचिंग जैसी वारदातें आम हो गई हैं. अपराधी दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, नरेला इलाके में एक कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए गए. इस वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. हालांकि गोली कलेक्शन एजेंट को छूकर निकल गई. जिससे उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
गोली मार कर छीना बैग
दरअसल कलेक्शन एंजेट का काम करने वाले शीशपाल घोघा गांव के पास थे. तभी अचानक उनके ऊपर फायरिंग कर गुंडों ने पैसों से भरा बैग छीन लिया. बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए थे. गोली शीशपाल की कमर को छूते हुए निकल गई. शीशपाल को तुरंत महर्षि बाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें नरेला के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पुलिस पर उठे सवाल
नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन जिस तरह से दिल्ली में सरेआम लूट की वारदातें हो रही हैं, उससे पुलिस और कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े होते हैं.