मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई मुद्दे सामने आ रहे हैं.
ऐसे में अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि जब वह सुशांत मामले को लेकर होने वाले बहस और साक्षात्कार को देखते हैं तो उन्हें दुख होता है.
इस केस में अब तक कई लोग सामने आए हैं और खुले तौर पर घोषणा कर रहे हैं कि बॉलीवुड एक बड़ी बुरी दुनिया है.
अभिनेता सोनू सूद को लगता है कि इस दुखद घटना के बाद स्थिति निश्चित रूप से नियंत्रण से बाहर हो गई है, विशेष रूप से यह कैसे प्राइम-टाइम चर्चा का विषय बन गया है.
सोनू ने कहा, जब मैं उन बहस और साक्षात्कार को देखता हूं तो मुझे दुख होता है. मेरे परिवार के बहुत से सदस्य हैं, जो फिल्म उद्योग से नहीं हैं और वह इस तरह की खबरों को देख बहुत भावुक हो जाते हैं.
47 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि सार्वजनिक आंकड़ों के रूप में हर किसी को अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना चाहिए.
जब आप किसी प्लेटफॉर्म पर अपनी बातों को रखते हैं तो यह जरुर ध्यान रखना चाहिए कि इसका आम से लेकर खास लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
अभिनेता आगे कहते हैं कि लाखों लोगों को ध्यान में रखते हुए सेलिब्रिटीज को हमेशा अपने बयानों के प्रभाव को ध्यान में रखना चाहिए. "हम इतने सारे लोगों के लिए प्रेरणा हैं, वे हमारा अनुसरण करते हैं और यह हमारे कंधे पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जो कि हमें समझना होगा, वो हिंदी में एक कहावत है ना कि तोल मोल के बोलो."
लेकिन कुछ लोग बस मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए बिना सोचे समझे बोलते चले जाते हैं, जो कि दुखद है.
जहां फिल्म उद्योग को लेकर चारों ओर नकारात्मकता फैला हुई है, ऐसे में अभिनेता अपने आप को सकारात्मक बनाए हुए हैं और प्रवासियों के पुनर्वास कार्य में व्यस्त हैं.
सोनू ने यह भी साझा किया कि कैसे फिल्म उद्योग के लोगों ने उन्हें अलग तरह से देखना शुरू कर दिया है.
पढ़ें : ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे बच्चे, सोनू सूद ने भेजा स्मार्टफोन
उन्होंने कहा, "मुझे बहुत ही रोमांचक प्रस्ताव जैसे सुपर हीरो के रोल वाली फिल्में मिल रही हैं, जो कि मैं हमेशा से करना चाहता था. लेकिन कभी मिली नहीं."
"मैंने ज्यादातर नेगेटिव रोल प्ले किया और उस छवि को तोड़ना बहुत मुश्किल था. क्योंकि दर्शकों के दिमाग पर वैसी छाप बन जाती है. लेकिन अब काफी कुछ बदल चुका है. लोग यह कह रहे हैं कि हम आपको नेगेटिव रोल में देख ही नहीं पाएंगे. जो कि मेरे लिए एक सपने जैसा है."