ETV Bharat / briefs

पत्नी ने की थी पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की हत्या, अब क्राइम ब्रांच ने तैयार की चार्जशीट

रोहित शेखर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र तैयार कर लिया है. आरोप पत्र में रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा के ख़िलाफ़ अहम साक्ष्य होने की बात कही गई है.

रोहित शेखर की हत्या का मामला
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र तैयार कर लिया है. इस आरोप पत्र को कानूनी सलाह के लिए पुलिस ने सरकारी वकील के पास भेजा है. उनकी सलाह लेने के बाद इसकी कमियों को दूर कर आरोप पत्र को साकेत कोर्ट में अगले माह दाखिल किया जाएगा.

गौरतलब है कि 15-16 अप्रैल की रात एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम से यह साफ हुआ था कि गला दबाकर और सांस रोककर उसकी हत्या की गई है. इस रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. इस हत्या के मामले में लगभग एक सप्ताह की छानबीन के बाद क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया था.

अमित झा, संवाददाता


आरोप पत्र में साक्ष्य होने का दावा
जानकारी के अनुसार इस आरोप पत्र में अपूर्वा के ख़िलाफ़ अहम साक्ष्य होने की बात कही गई है. पुलिस इस हत्याकांड की सभी कड़ियों को जोड़ चुकी है और अदालत के समक्ष इन्हें पेश कर वह अपूर्वा का अपराध साबित करने का दावा कर रही है.


इसमें यह बताया गया है कि अपूर्वा और रोहित के बीच किस तरह दूरियां बढ़ती जा रही थी. अपूर्वा को शक था कि रोहित की रिश्तेदार से उसकी नजदीकियां हैं. इतना ही नहीं उसे लगता था कि इस महिला का बच्चा भी रोहित का ही है. उसे यह डर था कि रोहित की प्रॉपर्टी में उसे कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.


पुलिस के अनुसार अपूर्वा ने हत्या के बाद अपने मोबाइल की सभी कॉल डिटेल, मैसेज और व्हाट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए थे. पुलिस ने जब उसका मोबाइल जांचा तो वह पूरी तरह से खाली था. इस मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक जांच भी करवाई थी और उनका कहना है कि इस रिपोर्ट से भी काफी अहम साक्ष्य अपूर्वा के खिलाफ मिले हैं.

जल्द दाखिल होगा आरोप पत्र
जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को हुई हत्या के इस मामले में 24 अप्रैल को रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया था. हत्या के मामले में गिरफ्तारी के तीन माह के भीतर आरोप पत्र दाखिल करना होता है अगर आरोपी जेल में बंद हो. इस मामले में अपूर्वा जेल में बंद है. इसलिए आगामी 24 जुलाई से पहले क्राइम ब्रांच को आरोप पत्र दाखिल करना है. सूत्रों की माने तो 15 जुलाई से पहले यह आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता है.

नई दिल्ली: उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र तैयार कर लिया है. इस आरोप पत्र को कानूनी सलाह के लिए पुलिस ने सरकारी वकील के पास भेजा है. उनकी सलाह लेने के बाद इसकी कमियों को दूर कर आरोप पत्र को साकेत कोर्ट में अगले माह दाखिल किया जाएगा.

गौरतलब है कि 15-16 अप्रैल की रात एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम से यह साफ हुआ था कि गला दबाकर और सांस रोककर उसकी हत्या की गई है. इस रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. इस हत्या के मामले में लगभग एक सप्ताह की छानबीन के बाद क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया था.

अमित झा, संवाददाता


आरोप पत्र में साक्ष्य होने का दावा
जानकारी के अनुसार इस आरोप पत्र में अपूर्वा के ख़िलाफ़ अहम साक्ष्य होने की बात कही गई है. पुलिस इस हत्याकांड की सभी कड़ियों को जोड़ चुकी है और अदालत के समक्ष इन्हें पेश कर वह अपूर्वा का अपराध साबित करने का दावा कर रही है.


इसमें यह बताया गया है कि अपूर्वा और रोहित के बीच किस तरह दूरियां बढ़ती जा रही थी. अपूर्वा को शक था कि रोहित की रिश्तेदार से उसकी नजदीकियां हैं. इतना ही नहीं उसे लगता था कि इस महिला का बच्चा भी रोहित का ही है. उसे यह डर था कि रोहित की प्रॉपर्टी में उसे कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.


पुलिस के अनुसार अपूर्वा ने हत्या के बाद अपने मोबाइल की सभी कॉल डिटेल, मैसेज और व्हाट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए थे. पुलिस ने जब उसका मोबाइल जांचा तो वह पूरी तरह से खाली था. इस मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक जांच भी करवाई थी और उनका कहना है कि इस रिपोर्ट से भी काफी अहम साक्ष्य अपूर्वा के खिलाफ मिले हैं.

जल्द दाखिल होगा आरोप पत्र
जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को हुई हत्या के इस मामले में 24 अप्रैल को रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया था. हत्या के मामले में गिरफ्तारी के तीन माह के भीतर आरोप पत्र दाखिल करना होता है अगर आरोपी जेल में बंद हो. इस मामले में अपूर्वा जेल में बंद है. इसलिए आगामी 24 जुलाई से पहले क्राइम ब्रांच को आरोप पत्र दाखिल करना है. सूत्रों की माने तो 15 जुलाई से पहले यह आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता है.

Intro:नई दिल्ली
डिफेंस कॉलोनी में 15 अप्रैल की रात हुई उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपपत्र तैयार कर लिया है. इस आरोपपत्र को कानूनी सलाह के लिए पुलिस ने सरकारी वकील के पास भेजा है. उनकी सलाह लेने के बाद इसकी कमियों को दूर कर आरोपपत्र को साकेत कोर्ट में दाखिल किया जाएगा. अगले माह इसे दाखिल किया जाएगा.





Body:जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की उसके घर में बीते 15-16 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई थी. रोहित की मौत का पता 16 अप्रैल की शाम को लगा था जब वह शाम तक नहीं जागा. पोस्टमार्टम से यह साफ हुआ था कि गला दबाकर एवं सांस रोककर उसकी हत्या की गई है. इस रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. इस हत्या के मामले में लगभग एक सप्ताह की छानबीन के बाद क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया था.


आरोपपत्र में अहम साक्ष्य होने का दावा
सूत्रों के अनुसार इस आरोपपत्र में अपूर्वा के ख़िलाफ़ अहम साक्ष्य होने की बात कही गई है. पुलिस इस हत्याकांड की सभी कड़ियों को जोड़ चुकी है और अदालत के समक्ष इन्हें पेश कर वह अपूर्वा का अपराध साबित करेंगे. इसमें यह बताया गया है कि अपूर्वा एवं रोहित के बीच किस तरह दूरियां बढ़ती जा रही थी. अपूर्वा को शक था कि रोहित की रिश्तेदार से उसकी नजदीकियां हैं. इतना ही नहीं उसे लगता था कि इस महिला का बच्चा भी रोहित का ही है. उसे यह डर था कि रोहित की प्रॉपर्टी में उसे कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.



डिलीट कर दिए थे सभी मैसेज
पुलिस के अनुसार अपूर्वा ने हत्या के बाद अपने मोबाइल की सभी कॉल डिटेल, मैसेज एवं व्हाट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए थे. पुलिस ने जब उसका मोबाइल जांचा तो वह पूरी तरह से खाली था. इस मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक जांच भी करवाई थी और उनका कहना है कि इस रिपोर्ट से भी काफी अहम साक्ष्य अपूर्वा के खिलाफ मिले हैं.


Conclusion:24 जुलाई से पहले दाखिल होगा आरोपपत्र
जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को हुई हत्या के इस मामले में 24 अप्रैल को रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया था. हत्या के मामले में गिरफ्तारी के तीन माह के भीतर आरोपपत्र दाखिल करना होता है अगर आरोपी जेल में बंद हो. इस मामले में अपूर्वा जेल में बंद है. इसलिए आगामी 24 जुलाई से पहले क्राइम ब्रांच को आरोपपत्र दाखिल करना है. सूत्रों की माने तो 15 जुलाई से पहले यह आरोपपत्र दाखिल किया जा सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.