ETV Bharat / briefs

कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं की मांग, प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ें राहुल गांधी

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 12:11 AM IST

कांग्रेस के नेताओं की मांग पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश की किसी सीट से चुनाव लड़ें. इंदिरा और सोनिया गांधी भी कर्नाटक से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

शीला दीक्षित और राहुल गांधी

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने मांग उठाना शुरू करदी है कि इस बार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश की किसी सीट से चुनाव लड़ें

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वह कर्नाटक से चुनाव लड़ें इसके अलावा प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुड्डू ने भी राहुल गाँधी से कर्नाटाक में चुनाव लड़ने की मांग की है
गुड्डू ने राहुल गाँधी को देश का अगला प्रधान मंत्री बताया और कहा कि इंद्रा गाँधी और सोनिआ गाँधी भी प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं

पढ़ें-लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी


उन्होंने कहा कर्नाटक के लोगों ने हमेशा ही कांग्रेस का साथ दिया है चाहे फिर इंद्रा गाँधी हो या फिर सोनिया गाँधी दोनों की जीत से यह बात साबित कर दी है
सिद्धरमैया ने ट्वीट किया है, ‘‘हम चाहते हैं कि भारत के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें और विकास का नया आयाम खोलें।’’

गौरतलब है कि 1978 में इंदिरा गांधी ने कर्नाटक के चिकमंगलूर सीट से जबकि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में बेल्लारी सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

दिलचस्प है कि कांग्रेस ने आसन्न लोकसभा चुनाव में चिकमंगलूर सीट अपने गठबंधन सहयोगी जनता दल (एस) को दे दिया है, जबकि बेल्लारी पार्टी के खाते में है।

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने मांग उठाना शुरू करदी है कि इस बार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश की किसी सीट से चुनाव लड़ें

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वह कर्नाटक से चुनाव लड़ें इसके अलावा प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुड्डू ने भी राहुल गाँधी से कर्नाटाक में चुनाव लड़ने की मांग की है
गुड्डू ने राहुल गाँधी को देश का अगला प्रधान मंत्री बताया और कहा कि इंद्रा गाँधी और सोनिआ गाँधी भी प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं

पढ़ें-लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी


उन्होंने कहा कर्नाटक के लोगों ने हमेशा ही कांग्रेस का साथ दिया है चाहे फिर इंद्रा गाँधी हो या फिर सोनिया गाँधी दोनों की जीत से यह बात साबित कर दी है
सिद्धरमैया ने ट्वीट किया है, ‘‘हम चाहते हैं कि भारत के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें और विकास का नया आयाम खोलें।’’

गौरतलब है कि 1978 में इंदिरा गांधी ने कर्नाटक के चिकमंगलूर सीट से जबकि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में बेल्लारी सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

दिलचस्प है कि कांग्रेस ने आसन्न लोकसभा चुनाव में चिकमंगलूर सीट अपने गठबंधन सहयोगी जनता दल (एस) को दे दिया है, जबकि बेल्लारी पार्टी के खाते में है।

Intro:Body:

निर्वाचन नियमों के पालन और धनबल रोकने के लिये संबद्ध एजेंसियां सख्त निगरानी सुनिश्चित करें : अरोड़ा

 



नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आगामी लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिये धनबल के इस्तेमाल को रोकने के लिये खर्च की सीमा का पालन सुचिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिये पैसा, शराब एवं अन्य अवैध सामग्री के वितरण पर सख्त निगरानी रखने के लिये सभी संबद्ध एजेंसियों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिये है। 



अरोड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अर्धसैनिक बलों, वित्तीय एजेंसियों और अन्य संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में चुनाव आचार संहिता के पालन की जरूरत पर जोर देते हुये इस दिशा में तैयार कार्ययोजना के तहत उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा गया। बैठक में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के अलावा आयोग वरिष्ठ के अधिकारी भी मौजूद थे। 



बैठक में उम्मीदवारों द्वारा चुनाव खर्च की सीमा का पालन करवाने, चुनाव के दौरान संवदेनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने वाली प्रशासनिक एजेंसियों के साथ खुफिया एजेंसियों के आपसी तालमेल कायम करने और अवैध सामग्री के प्रसार तंत्र को नाकाम बनाने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। अरोड़ा ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सहित अन्य वित्तीय एजेंसियों के अधिकारियों को स्थानीय पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल कायम कर अवैध रूप से धनबल के इस्तेमाल की कोशिशों को नाकाम बनाने की जरूरत बल दिया। 



अरोड़ा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र और राज्यों के स्तर पर विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच तैयार की गयी कार्ययोजना को बेहतर तरीके से लागू कर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से चुनाव के दौरान सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की तस्करी, हथियारों और फर्जी मुद्रा के प्रसार आदि गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखने को कहा है।



उल्लेखनीय है कि गत रविवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत आगामी 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा, चार राज्यों की विधानसभा और विभिन्न राज्यों में विधानसभा की 37 सीटों पर उपचुनाव होगा। 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.