ETV Bharat / briefs

डीटीसी कॉलोनी के लोगों को दिल्ली सरकार ने दी राहत, नहीं छोड़ना पड़ेगा मकान

हरि नगर की डीटीसी कॉलोनी के लोगों को फिलहाल के लिए घर खाली नहीं करना पड़ेगा. शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात के बाद लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जब तक उन्हें दूसरा मकान नहीं दिया जाता, तब तक उनका घर खाली नहीं कराया जाएगा.

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 1:50 PM IST

People of DTC Colony will not have to leave the house
डीटीसी कॉलोनी के लोगों को फिलहाल के लिए नहीं छोड़ना पड़ेगा मकान

नई दिल्ली: हरि नगर के डीटीसी कॉलोनी के लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है. यहां के लोग स्थानीय आप विधायक के नेतृत्व में स्वास्थ्य और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन से मिले थे. जिसके घर खाली कराने का फैसला टाल दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार की तरफ से इन्हें दूसरी जगह घर देने की भी बात कही गई है.

डीटीसी कॉलोनी के लोगों को फिलहाल के लिए नहीं छोड़ना पड़ेगा मकान

लोगों में खुशी का माहौल

डीटीसी कॉलोनी के जिन घरों को खाली कराने के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश दिया था, उन्हें फिलहाल घर खाली नहीं करना पड़ेगा.वहीं लोगों को यह भी भरोसा दिलाया है कि जब तक उन्हें दूसरा मकान नहीं दिया जाता, तब तक उन्हें डीटीसी कॉलोनी से खाली नहीं कराया जाएगा. यह आदेश दिल्ली के स्वास्थ्य और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात के बाद दिया गया. इस फैसले के बाद यहां के लोगों में खुशी है और लोग नाच गा रहे हैं, वहीं इलाकेेेे की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों भी इनकी खुशी में शामिल हैं.

आप विधायक ने की थी पैरवी

दरअसल बुधवार को विधायक राजकुमारी ढिल्लों के नेतृत्व में यहां के लोग सत्येंद्र जैन से मिलने गए थे.इस मुलाकात के बाद सतेंद्र जैन फिलहाल मकान खाली नहीं कराए जाने की बात कही. इस फैसले से यहां के लोग बहुत खुश हैं और दिल्ली सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं. कोई विधायक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कॉलोनी से उनका पुराना नाता है और वह इन लोगों की समस्याओं के लिए इस कॉलोनी में इसलिए नहीं आ रही थी क्योंकि वह कोई झूठा आश्वासन देना नहीं चाहती थी लेकिन वह लगातार यह कोशिश कर रही थी कि समस्या का समाधान निकले और जब यह समाधान निकला तो वह इस कॉलोनी में आई हैं.



बीजेपी और कोंग्रेसी नेताओं का भी धन्यवाद

लोगों को डीटीसी की तरफ से ये कॉलोनी खाली करने का नोटिस दिया गया था, ये मियाद 2 दिसंबर को ही खत्म हुई थी. इसी दिन इन लोगों की बड़ी राहत मिली, इस बीच इन लोगों ने अपने आशियाने को बचाने की लगातार कोशिश जारी रखी थी और ये अच्छी खबर उसी कोशिश का नतीजा है. इस कोशिश में बीजेपी और कोंग्रेसी नेताओं से भी गुहार लगाई गई थी, ऐसे में यहां के लोगों ने उनका भी धन्यवाद किया.

नई दिल्ली: हरि नगर के डीटीसी कॉलोनी के लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है. यहां के लोग स्थानीय आप विधायक के नेतृत्व में स्वास्थ्य और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन से मिले थे. जिसके घर खाली कराने का फैसला टाल दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार की तरफ से इन्हें दूसरी जगह घर देने की भी बात कही गई है.

डीटीसी कॉलोनी के लोगों को फिलहाल के लिए नहीं छोड़ना पड़ेगा मकान

लोगों में खुशी का माहौल

डीटीसी कॉलोनी के जिन घरों को खाली कराने के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश दिया था, उन्हें फिलहाल घर खाली नहीं करना पड़ेगा.वहीं लोगों को यह भी भरोसा दिलाया है कि जब तक उन्हें दूसरा मकान नहीं दिया जाता, तब तक उन्हें डीटीसी कॉलोनी से खाली नहीं कराया जाएगा. यह आदेश दिल्ली के स्वास्थ्य और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात के बाद दिया गया. इस फैसले के बाद यहां के लोगों में खुशी है और लोग नाच गा रहे हैं, वहीं इलाकेेेे की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों भी इनकी खुशी में शामिल हैं.

आप विधायक ने की थी पैरवी

दरअसल बुधवार को विधायक राजकुमारी ढिल्लों के नेतृत्व में यहां के लोग सत्येंद्र जैन से मिलने गए थे.इस मुलाकात के बाद सतेंद्र जैन फिलहाल मकान खाली नहीं कराए जाने की बात कही. इस फैसले से यहां के लोग बहुत खुश हैं और दिल्ली सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं. कोई विधायक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कॉलोनी से उनका पुराना नाता है और वह इन लोगों की समस्याओं के लिए इस कॉलोनी में इसलिए नहीं आ रही थी क्योंकि वह कोई झूठा आश्वासन देना नहीं चाहती थी लेकिन वह लगातार यह कोशिश कर रही थी कि समस्या का समाधान निकले और जब यह समाधान निकला तो वह इस कॉलोनी में आई हैं.



बीजेपी और कोंग्रेसी नेताओं का भी धन्यवाद

लोगों को डीटीसी की तरफ से ये कॉलोनी खाली करने का नोटिस दिया गया था, ये मियाद 2 दिसंबर को ही खत्म हुई थी. इसी दिन इन लोगों की बड़ी राहत मिली, इस बीच इन लोगों ने अपने आशियाने को बचाने की लगातार कोशिश जारी रखी थी और ये अच्छी खबर उसी कोशिश का नतीजा है. इस कोशिश में बीजेपी और कोंग्रेसी नेताओं से भी गुहार लगाई गई थी, ऐसे में यहां के लोगों ने उनका भी धन्यवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.