ETV Bharat / briefs

बुराड़ी: 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, महीनों बाद भी काम नहीं हुआ शुरू! - delhi news

बुराड़ी विधानसभा के लिए 400 करोड़ रुपये की योजना का दिल्ली सरकार ने शिलान्यास के लिए भव्य आयोजन का कार्यक्रम किया था. लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद इलाके में आजतक काम शुरू नहीं हुआ है.

स्थानीय निवासी
author img

By

Published : May 31, 2019, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से कच्ची कॉलोनियों में पानी कि पाइप लाइन, पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन, सड़क और गलियां बनवाने के लिए दिल्ली सरकार ने शिलान्यास के लिए भव्य आयोजन का कार्यक्रम किया था. लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद इलाके में आजतक काम शुरू नहीं हुआ है.


जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में केजरीवाल सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली लोक निर्माण मंत्री सतेंद्र जैन भी आये थे. उन्होंने योजना का शिलान्यास भी किया था.

सड़क और पानी की समस्या से जनता परेशान

उम्मीद में बैठी बुराड़ी की जनता
बुराड़ी विधानसभा में कच्ची कॉलोनियों की भरमार है. जिनके लिए दिल्ली सरकार ने कई दावे भी किये थे कि दिल्ली के सभी कच्ची पक्की कॉलोनियों में जलबोर्ड का पानी मिलेगा. लेकिन चार महीने बाद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. आम जनता का कहना है कि न तो यहां पर बुराड़ी विधायक आते हैं न ही जल बोर्ड का पानी. आता है तो केवल टैंकर का पानी, जिसके लिए यहां के लोगों को 200 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं. लेकिन वो भी सप्ताह में एक से दो बार ही आता है.


400 करोड़ के कामों का शिलान्यास होने के बाद लोगों को लगा था कि अब इलाके में काम होंगे. इंतज़ार में करीब चार महीने का समय गुजर गया लेकिन लोगों को अभी भी काम शुरू होने का इन्तज़ार है.


दिल्ली सरकार पर लगे आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बुराड़ी विधायक संजीव झा ने दिल्ली की सत्ता संभालने के लिए बड़े बड़े सपने दिखाए. लेकिन अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से कच्ची कॉलोनियों में पानी कि पाइप लाइन, पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन, सड़क और गलियां बनवाने के लिए दिल्ली सरकार ने शिलान्यास के लिए भव्य आयोजन का कार्यक्रम किया था. लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद इलाके में आजतक काम शुरू नहीं हुआ है.


जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में केजरीवाल सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली लोक निर्माण मंत्री सतेंद्र जैन भी आये थे. उन्होंने योजना का शिलान्यास भी किया था.

सड़क और पानी की समस्या से जनता परेशान

उम्मीद में बैठी बुराड़ी की जनता
बुराड़ी विधानसभा में कच्ची कॉलोनियों की भरमार है. जिनके लिए दिल्ली सरकार ने कई दावे भी किये थे कि दिल्ली के सभी कच्ची पक्की कॉलोनियों में जलबोर्ड का पानी मिलेगा. लेकिन चार महीने बाद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. आम जनता का कहना है कि न तो यहां पर बुराड़ी विधायक आते हैं न ही जल बोर्ड का पानी. आता है तो केवल टैंकर का पानी, जिसके लिए यहां के लोगों को 200 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं. लेकिन वो भी सप्ताह में एक से दो बार ही आता है.


400 करोड़ के कामों का शिलान्यास होने के बाद लोगों को लगा था कि अब इलाके में काम होंगे. इंतज़ार में करीब चार महीने का समय गुजर गया लेकिन लोगों को अभी भी काम शुरू होने का इन्तज़ार है.


दिल्ली सरकार पर लगे आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बुराड़ी विधायक संजीव झा ने दिल्ली की सत्ता संभालने के लिए बड़े बड़े सपने दिखाए. लेकिन अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

Intro:Northwest..

location:- kaushik enclave - burari..

बाईट- स्थानीय निवासियों का वोक्सपोप ।

स्टोरी... बुराड़ी विधानसभा मे करीब चार महीने पहले 26 जनवरी 2019 के दिन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने करीब 400 करोड़ रुपयों की लागत के कामों का शिलान्यास किया। लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद इलाके में आजतक चार पैसे का काम शुरू नही हुआ है । बुराड़ी विधानसभा मे करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से कच्ची कालोनियों में पानी कि पाइप लाइन, पानी की निकासी के लिए सीवीर लाइन, सडक और गालियां बनवाने के लिए शिलान्यास के लिए भव्य आयोजन का कार्यक्रम किया गया । इसमे केजरीवाल सरकार के दो मंत्री दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली लोक निर्माण मंत्री सतेंद्र जैनभी आये थे ।


Body:बुराड़ी विधानसभा में कच्ची कालोनियों की भरमार है । जिनके लिए दिल्ली सरकार ने कई दावे भी किये है कि दिल्ली के सभी कच्ची पक्की कालोनियों में सभी को दिल्ली सरकार के जलबोर्ड का पानी मिलेगा । लेकिन चार महीने बाद भी लोग दिल्लीनसर्कार को जमीन का कच्चा पानी पी पीकर कोश रहे है । न तो यहां पर बुराड़ी विधायक आते है न ही जल बोर्ड का पानी, आता है तो केवल टैंकर का पानी । जिसके लिए या के लोगों को 200 रुपये तक चुकाने पड़ते है । लेकिन वो भी सप्तहा में एक से दो बार आता है ओर इस चिल चिलाती गर्मी में इतने दिनों तक लोग कैसे पानी को स्टोर करेंगे । 400 करोड़ के कामों का शिलान्यास होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी कि अब इलाके में काम होंगे । इंतज़ार में करीब चार महीने का समय गुजर गया । लेकिन लोगों को अभी भी काम शुरू होने का इन्तज़ार है की कच्ची कालोनियों के दिन बदलेंगे । लोगों को दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने के लिए मिलेगा, घरों से निकलने वाला गंदे पानी की निकासी का समाधान होगा, चलने के लिए अच्छी सडक और गालियां मिलेंगी ।

स्थानीय लोगो का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बुराड़ी विधायक संजीव झा ने दिल्ली की सत्ता संभालने के लिए बड़े बड़े सपने दिखाए । अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूश कर रहे है । न तो पिछले 4 सालों से ज्यादा समय से बुराड़ी की कालोनियों के लोगों को पीने के लिए जल बोर्ड का पानी मिला है न चलने के लिए सड़क नही मिली है ।


Conclusion:अब दोबारा 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने है लेकिन सरकार बने अभीतक साढ़े चार साल का समय हों चुका है फिर भी कालोनियों में काम शुरू नहीं हुए है । यदि अगले चार महीने तक काम शुरू नही हुए तो एक बार फिर से आचार संहिता लग जायेगी और दिल्ली को पाँच सालों में पानी और सड़क नही मिल पाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.