ETV Bharat / briefs

पाकिस्तानी दूत ने उठाया कश्मीर का मुद्दा

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 12:51 AM IST

भारत ने इस्लामाबाद और दिल्ली में पाकिस्तानी राष्ट्रदिवस का बहिष्कार किया.

सोहेल महमूद.

नई दिल्ली: दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों जगह भारत ने पाकिस्तानी राष्ट्र दिवस का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इस फैसले के तुरंत बाद भारत में पाकिस्तानी राजदूत सोहेल महमूद ने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कश्मीर का मुद्दा उठाया.

सोहेल ने जोर देते हुए कहा कि आपसी संबंध बेहतर करने के लिए कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करनी चाहिए. हाल ही में तनावों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान का विंग कमांडर अभिनन्दन को रिहा करना और करतारपुर कॉरिडोर को शुरू करना आपसी बातचीत की लिए उठाया गया सकारात्मक कदम था.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

पढे़ं-PAK की जनता को PM मोदी का संदेश, इमरान ने छेड़ा 'कश्मीर राग'

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा बातचीत की पहल का मतलब कमजोरी नहीं है बल्कि यह सुरक्षित और विश्वास की निशानी है.

नई दिल्ली: दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों जगह भारत ने पाकिस्तानी राष्ट्र दिवस का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इस फैसले के तुरंत बाद भारत में पाकिस्तानी राजदूत सोहेल महमूद ने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कश्मीर का मुद्दा उठाया.

सोहेल ने जोर देते हुए कहा कि आपसी संबंध बेहतर करने के लिए कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करनी चाहिए. हाल ही में तनावों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान का विंग कमांडर अभिनन्दन को रिहा करना और करतारपुर कॉरिडोर को शुरू करना आपसी बातचीत की लिए उठाया गया सकारात्मक कदम था.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

पढे़ं-PAK की जनता को PM मोदी का संदेश, इमरान ने छेड़ा 'कश्मीर राग'

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा बातचीत की पहल का मतलब कमजोरी नहीं है बल्कि यह सुरक्षित और विश्वास की निशानी है.

Intro: The high voltage over Pakistan national day celebration is refusing to die down. Post  day after India decided to boycott Pakistan National Day celebration both in Delhi and Islamabad, Pak ambassador to India Sohail Mahmood has raised Kashmir issue while addressing the national day celebration. 





Body:Sohail Mahmood stressed that diplomacy and dialogue were indispensible for enhancing mutual understanding, addressing mutual concerns, and resolving long-standing disputes including Jammu & Kashmir. 


Alluding to recent tensions, the Pak  High Commissioner noted that Prime Minister Imran Khan's decision to release Wing Commander Abhinandan, return of two High Commissioners to their respective Missions, and continuing bilateral meetings to develop modalities for the operationalizaiton of Kartarpur Corridor were steps in a positive direction. 





Conclusion:The Pak envoy even asserted that desire for peace is not a sign of weakness, but a reflection of constructive thinking of a secure and confident nation. 


Meanwhile, after government's decision to boycott the event, many people complained that Delhi police officials stopped them to ask for personal details before letting them in. Some claimed that they were advised against attending the event. 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.