नई दिल्ली: दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों जगह भारत ने पाकिस्तानी राष्ट्र दिवस का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इस फैसले के तुरंत बाद भारत में पाकिस्तानी राजदूत सोहेल महमूद ने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कश्मीर का मुद्दा उठाया.
सोहेल ने जोर देते हुए कहा कि आपसी संबंध बेहतर करने के लिए कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करनी चाहिए. हाल ही में तनावों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान का विंग कमांडर अभिनन्दन को रिहा करना और करतारपुर कॉरिडोर को शुरू करना आपसी बातचीत की लिए उठाया गया सकारात्मक कदम था.
पढे़ं-PAK की जनता को PM मोदी का संदेश, इमरान ने छेड़ा 'कश्मीर राग'
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा बातचीत की पहल का मतलब कमजोरी नहीं है बल्कि यह सुरक्षित और विश्वास की निशानी है.