ETV Bharat / briefs

राजधानी में सुरक्षित रहते हुए लोगों ने मनाई होली, हुड़दंग की शिकायत नहीं - लोगों ने दिल्ली में धूमधाम से मनाई होली

दिल्ली में इस साल होली पर कोई भी हुड़दंग की घटना सामने नहीं आई है. होली के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिल्ली पुलिस की तरफ से किए गए थे.

राजधानी में सुरक्षित रहते हुए लोगों ने मनाई होली
राजधानी में सुरक्षित रहते हुए लोगों ने मनाई होली
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 6:59 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण एवं पुलिस की सख्ती के चलते राजधानी के अधिकांश इलाकों में सोमवार को होली का त्यौहार सामान्य रूप से मनाया गया. सरकार एवं पुलिस की अपील को मानते हुए लोगों ने सार्वजनिक जगहों पर होली नहीं खेली. होली के मौके पर ट्रैफिक एवं लोकल पुलिस द्वारा किये गए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त का असर भी देखने को मिला. किसी जगह से हुड़दंग की कोई सूचना नहीं है.

दिल्ली में होली पर हुड़दंग की कोई शिकायत नहीं

जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार पर प्रत्येक वर्ष हंगामे की घटनाएं होती हैं. लेकिन इस बार होली पर किसी तरह का हुड़दंग न करने एवं कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए पुलिस की तरफ से अपील की गई थी. दिल्ली सरकार ने भी लोगों से अपील की थी कि वह घर पर रहकर ही होली का त्यौहार मनाएं और अपने परिवार के संग ही होली खेलें. इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों से सख्ती बरतने के निर्देश भी पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से दिए गए थे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव खुद होली के मौके पर जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते नजर आए. इसके चलते किसी जगह से बड़े हुड़दंग की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है.

ये भी पढें: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पिकेट पर तैनात जवानों को बांटी होली की मिठाई

40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे तैनात

होली को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिल्ली पुलिस की तरफ से किए गए थे. सभी जिला में खुद डीसीपी सहित विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे थे. लगभग 40,000 पुलिसकर्मी एवं अर्द्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न इलाकों में तैनात की गई थी. यह पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ ही कोविड नियमों का पालन करवाने पर भी ध्यान दे रहे थे. बीते वर्ष की तरह इस बार भी खासतौर से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उन संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया था जहां फरवरी 2020 में दंगे हुए थे.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण एवं पुलिस की सख्ती के चलते राजधानी के अधिकांश इलाकों में सोमवार को होली का त्यौहार सामान्य रूप से मनाया गया. सरकार एवं पुलिस की अपील को मानते हुए लोगों ने सार्वजनिक जगहों पर होली नहीं खेली. होली के मौके पर ट्रैफिक एवं लोकल पुलिस द्वारा किये गए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त का असर भी देखने को मिला. किसी जगह से हुड़दंग की कोई सूचना नहीं है.

दिल्ली में होली पर हुड़दंग की कोई शिकायत नहीं

जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार पर प्रत्येक वर्ष हंगामे की घटनाएं होती हैं. लेकिन इस बार होली पर किसी तरह का हुड़दंग न करने एवं कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए पुलिस की तरफ से अपील की गई थी. दिल्ली सरकार ने भी लोगों से अपील की थी कि वह घर पर रहकर ही होली का त्यौहार मनाएं और अपने परिवार के संग ही होली खेलें. इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों से सख्ती बरतने के निर्देश भी पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से दिए गए थे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव खुद होली के मौके पर जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते नजर आए. इसके चलते किसी जगह से बड़े हुड़दंग की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है.

ये भी पढें: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पिकेट पर तैनात जवानों को बांटी होली की मिठाई

40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे तैनात

होली को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिल्ली पुलिस की तरफ से किए गए थे. सभी जिला में खुद डीसीपी सहित विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे थे. लगभग 40,000 पुलिसकर्मी एवं अर्द्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न इलाकों में तैनात की गई थी. यह पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ ही कोविड नियमों का पालन करवाने पर भी ध्यान दे रहे थे. बीते वर्ष की तरह इस बार भी खासतौर से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उन संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया था जहां फरवरी 2020 में दंगे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.