नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को खुला चैलेंज दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद बिधूड़ी ने 'आप' नेता गोपाल राय को डिबेट के लिए खुला चैलेंज दिया था, इस दौरान गोपाल राय के लिए कुर्सी लगाई गई थी, लेकिन वो नहीं आए.
सांसद बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गोपाल राय सभी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रहे थे, मैं अपना रिपोर्ट कार्ड खुद बताता हूं कि 5 साल में कितना विकास कराया गया.
इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि झूठा प्रचार और झूठा आरोप लगाने के लिए आप नेता गोपाल राय पर वो मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे. रमेश बिधूड़ी ने अपने 5 साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया.
सांसद बिधूड़ी ने ये भी कहा कि AAP ने उनकी छवि को खराब करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद ने 6 करोड़ भी खर्च नहीं किए जबकि हमने 32 करोड़ रूपए अपने इलाके में खर्च किए हैं.
दरअसल कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने एक अभियान चलाया था कि जिसमें दिल्ली के 7 सांसदों के विकास कार्यों के रिपोर्ट कार्ड को आम आदमी पार्टी ने जारी किया था और उनकी नाकामियों को प्रमुखता से बताया था. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी का भी रिपोर्ट कार्ड जारी किया था और विकास कार्यों को नहीं कर पाने का आरोप लगाया था.