नई दिल्ली: साकेत के DLF मॉल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. डिस्टिक डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी साउथ और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ शाम तीन बजे ज्वॉइंट मॉक ड्रिल किया गया.
मॉक ड्रिल में सरकार की अलग-अलग 16 एजेंसी शामिल हुईं. इसका मकसद था आपदा के वक्त एजेंसियों में समन्यव हो ताकि जान माल का नुकसान कम से कम हो सके. आपदा इमरजेंसी में लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.
जब कोई आपदा आती है तो अलग-अलग एजेंसी की जरूरत होती है. जैसे की पुलिस, सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन इत्यादि.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें 16 एजेंसिया ने भाग लिया.
दरअसल, साकेत का DLF मॉल दिल्ली का जाना माना मॉल है. यहां हर वक्त लगभग 30 से 50 हजार लोग रहते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर मॉक ड्रिल किया गया. ताकि मॉल में किसी भी आपदा के समय सभी एजेंसियो में समन्वय स्थापित कर आपदा प्रबंधन कर सके.