नई दिल्ली: फिल्मिस्तान की अनाज मंडी में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कुल 45 लोगों की मौत हो गई थी. जिसको लेकर दिल्ली सरकार के श्रम विभाग ने बिल्डिंग के मालिक और तीनों आरोपियों को नोटिस जारी किया है और साढ़े तीन करोड़ रुपये का जुर्माना मांगा है.
12 जनवरी तक रुपये जमा कराने को कहा
श्रम विभाग ने बिल्डिंग के मालिक रेहान उसके दोनों भाई को कानूनी नोटिस जारी करते हुए साढ़े 3 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा है. यह नोटिस 12 दिसंबर को जारी किया गया था. जिसके लिए 12 जनवरी तक का समय दिया गया है. इसके साथ ही रुपये नहीं जमा कराने पर 12 फीसदी ब्याज के साथ रुपये जमा कराने होंगे.
क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच
बता दें कि अनाज मंडी में कई बिल्डिंग में फैक्ट्रियां अवैध रूप चलाई जा रही थी. जिसमें बच्चे भी काम कर रहे थे. फिलहाल क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है.