ETV Bharat / briefs

KAAC को मोदी का आश्वासन, 'दोबारा सत्ता में आए, तो निकाल लेंगे हल' - PM Modi meets kaac members

कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिला. उन्होंने राज्य के अंदर स्वायत्त राज्य की मांग रखी है.

तुलीराम रोंगहांग. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: असम के कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल (KAAC) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की. उन्होंने स्वायत्त हिल स्टेट के गठन की मांग की है.

कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईओ) तुलीराम रोंगहांग ने कहा, 'हमने स्वायत्त पहाड़ी राज्य के निर्माण की अपनी मांग को फिर एकबार उठाया है...यह राज्य के अंदर एक अलग राज्य की मांग है. हम असम से अलग होने की मांग नहीं, बल्कि अलग सरकार की मांग कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 244 ए के अनुसार राज्य के अंदर राज्य बनाना संभव है. रोंगहांग आगे कहते हैं कि एक स्वायत्त हिल स्टेट के गठन की मांग काफी दिनों से लटका कर रखी गई है.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो वो इस मामले को गंभीरता से देखेंगे.

कार्बी सदस्यों का पीएम मोदी से मुलाकात करना और भी अधिक महत्तवपूर्ण इसलिए हो गया क्योंकि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं.

असम सरकार में मंत्री और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलाइंस के कनवेनर हेमंत बिसवास शर्मा भी कार्बी सदस्यों के साथ इस बैठक में शामिल हुए थे.

नई दिल्ली: असम के कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल (KAAC) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की. उन्होंने स्वायत्त हिल स्टेट के गठन की मांग की है.

कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईओ) तुलीराम रोंगहांग ने कहा, 'हमने स्वायत्त पहाड़ी राज्य के निर्माण की अपनी मांग को फिर एकबार उठाया है...यह राज्य के अंदर एक अलग राज्य की मांग है. हम असम से अलग होने की मांग नहीं, बल्कि अलग सरकार की मांग कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 244 ए के अनुसार राज्य के अंदर राज्य बनाना संभव है. रोंगहांग आगे कहते हैं कि एक स्वायत्त हिल स्टेट के गठन की मांग काफी दिनों से लटका कर रखी गई है.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो वो इस मामले को गंभीरता से देखेंगे.

कार्बी सदस्यों का पीएम मोदी से मुलाकात करना और भी अधिक महत्तवपूर्ण इसलिए हो गया क्योंकि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं.

असम सरकार में मंत्री और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलाइंस के कनवेनर हेमंत बिसवास शर्मा भी कार्बी सदस्यों के साथ इस बैठक में शामिल हुए थे.

Intro:New Delhi: A delegation from Assam's Karbi Anglong Autonomous Council (KAAC) on Tuesday called on Prime Minister Narendra Modi at his residence and raised their demand for the creation of autonomous hill state.


Body:"We have reiterated our demand for the creation of autonomous hill state...it's a state with in the state. We not not get separated from Assam, but we will have our Governmnet," said KAAC chief executive member (CEO) Tuliram Ronghang.

He said that creation of a state within the state is possible under Article 244A of the Indian Constitution.

Ronghang said that demand for the creation of autonomous hill state is a long pending demand.

"Prime Minister has assured us that if BJP Governmnet comes to power again, he will seriously look into the matter," said Ronghang.

The meeting between KAAC members and Prime Minister assumes significance especially ahead of the coming Lok Sabha election.


Conclusion:Assam Minister and North East Democratic Aliance (NEDA) convenor Hemanta Biswa Sharma has also accompanied the Karbi delegation.

end.

N:B: Bytes of Tuliram Ronghang has been sent via whatsaap.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.