नई दिल्ली: आर्थिक बदहाली के भयंकर दौर से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी में 22 अक्टूबर यानी कल महत्वपूर्ण स्थाई समिति का सत्र समाप्त हुआ. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई.
सत्र में लिए गए कई अहम फैसले
बता दें कल हुए स्थाई समिति के सत्र में निगम ने आउट सोर्स के जरिए अपने अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक शौचालयों की देखभाल के प्रस्ताव को पारित कर दिया. साथ ही साथ ही सेल ऑन व्हील्स के प्रस्ताव को भी पारित किया गया.
![Important Standing Committee session ended on 22 October at North MCD.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:43:08:1603433588_dl-nrd-01-standing-vis-7206718_23102020103921_2310f_00439_3.jpg)
उठाया गया भ्रष्टाचार का मुद्दा
स्थाई समिति के सत्र पर स्टैंडिंग चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि स्थाई समिति का सत्र सकारात्मक रहा और सभी विषयों पर अच्छी चर्चा भी हुई. उन्होंने कहा कि विजेंद्र यादव के जरिए जो भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है, उसके ऊपर संज्ञान लिया जा रहा है और अगर कोई अधिकारी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और विजिलेंस की जांच भी बिठाई जाएगी.
विपक्ष ने लगाए कई गंभीर आरोप
छैल बिहारी गोस्वामी ने आगे कहा कि विपक्ष को स्थाई समिति के सत्र के अंदर अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. जिस तरह से विपक्ष लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी सहमति के बिना प्रस्तावों को पारित किया जा रहा है, यह बिल्कुल गलत है. वह लोग अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.