नई दिल्ली: हरियाणा से अवैध शराब लाकर यूपी में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को पीसीआर ने पकड़ा है. ये शख्स रात के समय अलीपुर के रास्ते शराब लेकर आ रहा था. शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर इसकी गाड़ी को पकड़ लिया. इसकी गाड़ी से 42 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपी को अवैध शराब सहित अलीपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
पुलिसकर्मियों की सांठगांठ से पकड़ा गया आरोपी
डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक देर रात पीसीआर मोबाइल वैन में तैनात हवलदार जगबीर सिंह और एएसआई रामवीर अलीपुर स्थित श्रद्धानंद कॉलेज के पास गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने एक कार को तेज रफ्तार से जाते हुए देखा. पीसीआर की गाड़ी को देखकर चालक ने अपनी गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी. इससे पीसीआर में बैठे पुलिसकर्मियों को शक हुआ. उन्होंने इस गाड़ी का पीछा करना शुरु किया . इसके बारे में उन्होंने कंट्रोल रूम को भी जानकारी दी जिसे सुनकर एक अन्य पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मी भी इस गाड़ी के पीछे लग गए.
42 पेटी अवैध शराब हुई बरामद
कुछ देर बाद पीसीआर टीम ने इस गाड़ी को जिंदपुर अंडरपास के पास रोक लिया. खुद को पीसीआर से घिरा समझकर चालक गाड़ी से उतर कर भागने लगा. पीसीआर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे भी पकड़ लिया. तलाशी में गाड़ी के अंदर से 42 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसके अंदर 2080 क्वार्टर रखे हुए थे. पकड़े गए शख्स की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी 27 वर्षीय शमशाद के रूप में की गई है.
अलीपुर थाने में हुआ मामला दर्ज
पीसीआर ने इस मामले को लेकर पुलिस कॉल की जिसके बाद अलीपुर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए आरोपी को शराब और गाड़ी सहित अलीपुर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वे हरियाणा से शराब ले जाकर यूपी में सप्लाई करता था.