ETV Bharat / briefs

IPS अर्पणा से 'नेवी कैप्टन' का थाने में हुआ सामना, भेद खुला तो मचा बवाल - delhi news

इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक फर्जी नेवी कैप्टन को गिरफ्तार किया है. फर्जी नेवी कैप्टन लोगों का काम कराने के लिए आईपीएस अधिकारी पर बना रहा था दबाव.

फर्जी नेवी कैप्टन
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में फर्जीवाड़े के अनोखे-अनोखे मामले सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में इंदिरापुरम थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेवी का एक कैप्टन अपनी फुल यूनिफॉर्म में थाने पहुंचा और थाने में बैठी महिला आईपीएस अधिकारी पर रौब जमाने लगा.


लेकिन आईपीएस अधिकारी को शक हुआ और उसके बाद खुद को नेवी का कैप्टन बता रहे शख्स को सलाखों के पीछे पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक ये कैप्टन फर्जी था और उसकी यूनिफार्म भी फर्जी थी.

गिरफ्तार हुआ फर्जी नेवी कैप्टन

काम कराने को लेकर दिखाया रौब
पुलिस के अनुसार फर्जी नेवी कैप्टन लोगों का काम कराने के लिए दबाव बना रहा था. थाने में बैठी महिला आईपीएस अधिकारी अपर्णा गौतम से इस शख्स ने कहा कि वह नेवी का कैप्टन है और उसका काम होना जरूरी है.


वैभव पांडे नाम का यह शख्स फुल यूनिफॉर्म में था लेकिन आईपीएस अपर्णा गौतम को शक हुआ और आरोपी के दस्तावेज चेक कराए, जो फर्जी पाए गए. जिसके बाद पता चला कि फ़र्ज़ी यूनिफॉर्म में वैभव पांडे नाम का यह युवक पुलिस पर रौब झाड़ने के लिए थाने में पहुंचा था. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नेवी यूनिफॉर्म में यह शख्स कहां से आया था और इसका असली मकसद क्या था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में फर्जीवाड़े के अनोखे-अनोखे मामले सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में इंदिरापुरम थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेवी का एक कैप्टन अपनी फुल यूनिफॉर्म में थाने पहुंचा और थाने में बैठी महिला आईपीएस अधिकारी पर रौब जमाने लगा.


लेकिन आईपीएस अधिकारी को शक हुआ और उसके बाद खुद को नेवी का कैप्टन बता रहे शख्स को सलाखों के पीछे पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक ये कैप्टन फर्जी था और उसकी यूनिफार्म भी फर्जी थी.

गिरफ्तार हुआ फर्जी नेवी कैप्टन

काम कराने को लेकर दिखाया रौब
पुलिस के अनुसार फर्जी नेवी कैप्टन लोगों का काम कराने के लिए दबाव बना रहा था. थाने में बैठी महिला आईपीएस अधिकारी अपर्णा गौतम से इस शख्स ने कहा कि वह नेवी का कैप्टन है और उसका काम होना जरूरी है.


वैभव पांडे नाम का यह शख्स फुल यूनिफॉर्म में था लेकिन आईपीएस अपर्णा गौतम को शक हुआ और आरोपी के दस्तावेज चेक कराए, जो फर्जी पाए गए. जिसके बाद पता चला कि फ़र्ज़ी यूनिफॉर्म में वैभव पांडे नाम का यह युवक पुलिस पर रौब झाड़ने के लिए थाने में पहुंचा था. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नेवी यूनिफॉर्म में यह शख्स कहां से आया था और इसका असली मकसद क्या था.

Intro:गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेवी का एक कैप्टन अपनी फुल यूनिफॉर्म में थाने पहुंचा। और थाने में बैठी महिला आईपीएस अधिकारी पर रौब जमाने लगा। लेकिन आईपीएस अधिकारी को शक हुआ और उसके बाद जो जनाब खुद को नेवी का कैप्टन बता रहे थे वह सलाखों के पीछे चले गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये कैप्टन फर्जी है और उसकी यूनिफार्म भी फर्जी है।


Body:दिल्ली एनसीआर में फर्जीवाड़े के अनोखे अनोखे तरीके सामने आते रहते हैं। एक बार फिर मामला सामने आया है जहां पर नेवई के फर्जी कैप्टन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने का है।जहां पर थाने में एक फर्जी कैप्टन पहुंचा था। और पुलिस पर लोगों का काम कराने के लिए दबाव बना रहा था। थाने में बैठी महिला आईपीएस अधिकारी अपर्णा गौतम से इस शख्स ने कहा कि वह नेवी का कैप्टन है और उसका काम होना जरूरी है। वैभव पांडे नाम का यह शख्स फुल यूनिफॉर्म में था। लेकिन आईपीएस अपर्णा गौतम को शक हुआ और आरोपी के दस्तावेज चेक कराए गए जो फर्जी पाए गए। इसके बाद पता चला कि फ़र्ज़ी यूनिफॉर्म में वैभव पांडे नाम का यह युवक पुलिस पर रौब गालिब करने के लिए थाने में पहुंचा था। पुलिस के पता लगाने में जुटी है कि यूनिफॉर्म यह कहां से लाया था और इसका असली मकसद क्या था।

व्हाइट अपर्णा गौतम एएसपी


Conclusion:आरोपी का असली नाम वैभव पांडे ही पता चला है और वह फतेहपुर का रहने वाला है।पुलिस को शक है कि पहले भी इस तरह से अधिकारियों पर रौब गालिब कर चुका है। इसका पूरा इतिहास खंगालने में अब पुलिस के अधिकारी लगे हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.