नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में फर्जीवाड़े के अनोखे-अनोखे मामले सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में इंदिरापुरम थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेवी का एक कैप्टन अपनी फुल यूनिफॉर्म में थाने पहुंचा और थाने में बैठी महिला आईपीएस अधिकारी पर रौब जमाने लगा.
लेकिन आईपीएस अधिकारी को शक हुआ और उसके बाद खुद को नेवी का कैप्टन बता रहे शख्स को सलाखों के पीछे पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक ये कैप्टन फर्जी था और उसकी यूनिफार्म भी फर्जी थी.
काम कराने को लेकर दिखाया रौब
पुलिस के अनुसार फर्जी नेवी कैप्टन लोगों का काम कराने के लिए दबाव बना रहा था. थाने में बैठी महिला आईपीएस अधिकारी अपर्णा गौतम से इस शख्स ने कहा कि वह नेवी का कैप्टन है और उसका काम होना जरूरी है.
वैभव पांडे नाम का यह शख्स फुल यूनिफॉर्म में था लेकिन आईपीएस अपर्णा गौतम को शक हुआ और आरोपी के दस्तावेज चेक कराए, जो फर्जी पाए गए. जिसके बाद पता चला कि फ़र्ज़ी यूनिफॉर्म में वैभव पांडे नाम का यह युवक पुलिस पर रौब झाड़ने के लिए थाने में पहुंचा था. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नेवी यूनिफॉर्म में यह शख्स कहां से आया था और इसका असली मकसद क्या था.