नई दिल्ली: हितेश कुमार पूर्वी दिल्ली से जय प्रकाश जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. नामांकन पत्र में दी गई जानकारी बताती है कि पिछले 5 साल में इन्होंने एक पैसे की भी कमाई नहीं की है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हितेश कुमार अपनी पत्नी की कमाई से चुनाव लड़ रहे हैं? इसे लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
गर्वमेंट जॉब करती है पत्नी
हितेश कुमार ने कहा कि पत्नी की कमाई से चुनाव लड़ना अलग बात है, मैं यहां के लोगों के सहयोग से चुनाव लड़ रहा हूं, वे चुनावी मैदान में मेरी सहायता कर रहे हैं. पत्नी की कमाई को लेकर हितेश कुमार का कहना था कि पत्नी की कमाई उनके गवर्नमेंट जॉब की है, वे अपना काम करती हैं, उनकी अपनी जिम्मेदारियां भी हैं.
पत्नी की सहयोग मिलता है
हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि पत्नी से सहयोग मिलता है, लेकिन उससे ज्यादा सहयोग मेरी पार्टी और मेरे दोस्त चुनावी मैदान में कर रहे हैं. ऐसे में जबकि चुनाव बहुत खर्चीला हो गया है और चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक ही एक उम्मीदवार 70 लाख खर्च कर सकता है, ऐसे में क्या हितेश कुमार उतने पैसे जुटा पाएंगे? इसके जवाब में हितेश कुमार ने कहा कि जरूरी नहीं है कि इतना खर्च हो ही, लोग उससे भी ज्यादा खर्च करते हैं. लेकिन हमारे पास जितना है और जितना खर्च कर पाएंगे, उतने से चुनाव लड़ रहे हैं.
संपत्ति के नाम पर केवल बाइक
हितेश कुमार के पास संपत्ति के नाम पर केवल एक बाइक है, जो 2012 में उन्होंने ली थी. इसकी कीमत उन्होंने अपने एफेडेविट में 50 हजार रुपए दिखाई है. हालांकि इसके अलावा उनके पास 45 हजार रुपए कैश हैं और बैंक में 50 हजार डिपॉजिट है. चुनावी मैदान में हितेश कुमार के सामने तीन बड़ी पार्टियों के 3 बड़े दिग्गज हैं.
'आप' की आतिशी के शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों को हितेश कुमार ने सिरे से नकार दिया, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली की दलबदल वाली छवि का जिक्र करते हुए उन्हें चुनौती से बाहर बता दिया, वहीं गौतम गम्भीर के बारे में कहा कि उनकी मौजूदगी स्टारडम तक सीमित है.