ETV Bharat / briefs

वजीराबाद: पुलिस ने 3 किलोमीटर तक पीछा कर एक शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:31 PM IST

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने वजीराबाद में ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और 3 चुराए हुए फोन बरामद हुए हैं.

Delhi police arrested a auto lifter in wazirabad
Delhi police

नई दिल्ली: वजीराबाद थाना पुलिस ने गस्त के दौरान स्नैचर और ऑटो लिफ्टर का करीब 3 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया. इस दौरान चोरी की बाइक पर सवार एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार कर वजीराबाद थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है और दूसरे की तलाश जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शातिर आरोपी गिरफ्तार



पुलिस ने पीछा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना कल देर शाम की है, वजीराबाद थाने के दो कॉन्स्टेबल रमेश राठी व पूरन बाहरी रिंग रोड पर गश्त कर रहे थे. उन्होंने गस्त के दौरान गोपालपुर रेड लाइट के पास बिना नंबर प्लेट की लाल रंग की पल्सर बाइक पर दो संदिग्ध सवारों को देखा और रुकने का इशारा किया. बाइक सवार बिना रुके ही तेज रफ्तार से पुलिस को छकाते हुए भाग गए. दोनों कॉन्स्टेबल ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 3 किलोमीटर तक मुकुंदपुर चौक तक आरोपियों का पीछा किया ओर एक आरोपी को पकड़ लिए. इसी दौरान दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक (19) जेजे कॉलोनी बवाना के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी अनुराग भी जेजे कॉलोनी बवाना का ही रहने वाला है.



गिरफ्तारी से चार मामलों का खुलासा
गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली, तो उसके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए. मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर पता चला वह भी अमर कॉलोनी थाना इलाके से चुराई गई है.
पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह स्नैचिंग के कई मामलों में शामिल रहा है, लेकिन एक बार भी गिरफ्तार नहीं किया गया. इसकी गिरफ्तारी के बाद 4 मामले खुलने का दावा पुलिस कर रही है. आरोपी के पास से बरामद मोटरसाइकिल और तीन चोरी के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए है. साथ ही अन्य मामलों की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली: वजीराबाद थाना पुलिस ने गस्त के दौरान स्नैचर और ऑटो लिफ्टर का करीब 3 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया. इस दौरान चोरी की बाइक पर सवार एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार कर वजीराबाद थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है और दूसरे की तलाश जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शातिर आरोपी गिरफ्तार



पुलिस ने पीछा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना कल देर शाम की है, वजीराबाद थाने के दो कॉन्स्टेबल रमेश राठी व पूरन बाहरी रिंग रोड पर गश्त कर रहे थे. उन्होंने गस्त के दौरान गोपालपुर रेड लाइट के पास बिना नंबर प्लेट की लाल रंग की पल्सर बाइक पर दो संदिग्ध सवारों को देखा और रुकने का इशारा किया. बाइक सवार बिना रुके ही तेज रफ्तार से पुलिस को छकाते हुए भाग गए. दोनों कॉन्स्टेबल ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 3 किलोमीटर तक मुकुंदपुर चौक तक आरोपियों का पीछा किया ओर एक आरोपी को पकड़ लिए. इसी दौरान दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक (19) जेजे कॉलोनी बवाना के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी अनुराग भी जेजे कॉलोनी बवाना का ही रहने वाला है.



गिरफ्तारी से चार मामलों का खुलासा
गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली, तो उसके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए. मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर पता चला वह भी अमर कॉलोनी थाना इलाके से चुराई गई है.
पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह स्नैचिंग के कई मामलों में शामिल रहा है, लेकिन एक बार भी गिरफ्तार नहीं किया गया. इसकी गिरफ्तारी के बाद 4 मामले खुलने का दावा पुलिस कर रही है. आरोपी के पास से बरामद मोटरसाइकिल और तीन चोरी के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए है. साथ ही अन्य मामलों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.