नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान कई तरह की अनाउंसमेंट आपको सुनाई देती होंगी. कई बार लोगों को इससे समस्या भी होती है. अब मेट्रो प्रशासन ने जनता से गैर-जरूरी अनाउंसमेंट बंद करने के लिए लोगों की राय मांग है.
डीएमआरसी ने आम लोगों से मेट्रो में होने वाली अनाउंसमेंट के लिए उनकी राय मांगी है. आप भी गैर-जरूरी अनाउंसमेंट पर डीएमआरसी को 31 मई अपने सुझाव दे सकते हैं.
मजेंटा लाइन मेट्रो में कम हुई अनाउंसमेंट
पिछले तीन महीने से मजेंटा लाइन की ट्रेनों में अन्य लाइनों के मुकाबले कम घोषणाएं चलाई जा रहीं हैं. इस लाइन पर मिले अच्छे फीडबैक को देखते हुए अब डीएमआरसी मेट्रो की दूसरी सभी लाइनों पर भी ऐसा करने का मन बना रही है. जिसके लिए लोगों से 31 मई तक उनके सुझाव मांगे गए हैं.
जब ईटीवी भारत ने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से उनके सुझाव मांगे तो सभी ने अलग-अलग राय दिए. सीनियर सिटीजन ने बताया कि उन्हें कई गैर-जरूरी अनाउंसमेंट् से परेशानी होती है.
यात्रियों के मुताबिक अगले स्टेशन की जानकारी वाली अनाउंसमेंट ठीक है, लेकिन इसके अलावा कई अनाउंसमेंट बेवजह होती रहती है. जिसे बंद करने पर किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.
सभी वर्ग के लोगों की राय अलग
वहीं नौजवानों ने कहा कि अनाउंसमेंट को कम नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि कई लोग कम पढ़े-लिखे होते हैं तो वे अनाउंसमेंट सुनकर उन्हें फॉलो कर सकते है. अनाउंसमेंट से लोग सचेत भी रहते हैं.
अनाउंसमेंट के मुद्दे पर सभी वर्ग के लोगों की राय अलग-अलग थी. फिलहाल यात्री डीएमआरसी की वेबसाइट पर जाकर अपना 31 मई तक अपना फीडबैक फॉर्म भरकर अपना अहम योगदान दे सकते हैं.