ETV Bharat / briefs

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान, भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित - पोर्टलैंड और कर्राथा पहुंचा चक्रवात,

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान वेरोनिका से भारी तबाही. हो रहा है भूस्खलन.

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवात
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 8:42 PM IST

कैनबरा: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर पोर्ट हेडलैंड में वेरोनिका चक्रवात का व्यापक प्रभाव पड़ा है. चक्रवात के कारण पिलबारा तट पर भूस्खलन होने की भी सूचना मिली है.

रविवार को 220 किमी की रफ़्तार से चल रही हवाओं के साथ चक्रवात पोर्टलैंड और कर्राथा पहुंचा. रविवार रात तक चक्रवात के इसी तटीय इलाके पर रहने की आशंका है.

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवात पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें कि शनिवार को पोर्टलैंड में 179 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.

रविवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मार्क मैक्गोवान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह चक्रवात दूसरे चक्रवातों के मुकाबले काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, यह अन्य चक्रवातों की तुलना में यह अधिक बड़ा है. हम इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते.

पढ़ें-मोजाम्बिक चक्रवात: भारतीय नौसेना ने बचाई 192 लोगों की जान

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 24 से 36 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

पिल्बरा तट पर ही तूफान का बढ़ना और पोर्ट हेडलैंड की ओर नहीं जाने के कारण भी कई आशंकाएं हैं.

तूफान का बढ़ना ऊंची लहरों और तेज हवाओं का मिश्रण है. इससे बाढ़ आने की भी आशंका है.

कैनबरा: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर पोर्ट हेडलैंड में वेरोनिका चक्रवात का व्यापक प्रभाव पड़ा है. चक्रवात के कारण पिलबारा तट पर भूस्खलन होने की भी सूचना मिली है.

रविवार को 220 किमी की रफ़्तार से चल रही हवाओं के साथ चक्रवात पोर्टलैंड और कर्राथा पहुंचा. रविवार रात तक चक्रवात के इसी तटीय इलाके पर रहने की आशंका है.

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवात पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें कि शनिवार को पोर्टलैंड में 179 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.

रविवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मार्क मैक्गोवान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह चक्रवात दूसरे चक्रवातों के मुकाबले काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, यह अन्य चक्रवातों की तुलना में यह अधिक बड़ा है. हम इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते.

पढ़ें-मोजाम्बिक चक्रवात: भारतीय नौसेना ने बचाई 192 लोगों की जान

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 24 से 36 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

पिल्बरा तट पर ही तूफान का बढ़ना और पोर्ट हेडलैंड की ओर नहीं जाने के कारण भी कई आशंकाएं हैं.

तूफान का बढ़ना ऊंची लहरों और तेज हवाओं का मिश्रण है. इससे बाढ़ आने की भी आशंका है.

AP Video Delivery Log - 0600 GMT ENTERTAINMENT
Sunday, 24 March, 2019
Here is a roundup of Associated Press video content which has been sent to customers in the last 6 hours. These items are available to access now on Media Port and Video Hub. Please note, customers will receive stories only if subscribed to the relevant product.
AP-APTN-1737: ARCHIVE Keith Flint AP Clients Only 4202471
Service planned for Keith Flint of Prodigy fame
AP-APTN-1432: Ethiopia Emperor's Hair AP Clients Only 4202450
UK returns Emperor Tewodros's lock of hair to Ethiopia
AP-APTN-1242: US Soul of a Nation AP Clients Only 4202441
Jay-Z attends opening of 'Soul of a Nation: Art in the age of Black Power'
AP-APTN-1023: ARCHIVE R. Kelly AP Clients Only 4202429
R Kelly defense emerges, including saying accusers are lying
AP-APTN-1023: ARCHIVE Stormy Daniels AP Clients Only 4202432
Stormy Daniels protests Illinois tax on strip clubs
To opt-in to receive AP’s video updates (content alerts, outlooks, etc) via email, please register via http://discover.ap.org/Signup-for-APvideoalert
If you have a video coverage enquiry, please contact the Customer Desk (available 24/7) – customerdesk@ap.org
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.