ETV Bharat / briefs

मोदी बताएं कि वह 'न्याय' योजना के पक्षधर हैं या विरोधी: कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबी विरोधी कहकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि कांग्रेस द्वारा न्यूनतम आय योजना' (न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने वाले प्रस्ताव के पक्षधर हैं या फिर विरोधी.

रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने के चुनावी वादे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के हमले पर पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबी पर वार करने वाले इस प्रस्तावित कदम के पक्षधर हैं या फिर विरोधी हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि 72 हजार रुपये परिवार की गृहणी के खाते में डाले जाएंगे. से मीडिया को बताया कि, ' यह योजना महिला केंद्रित है. इसके तहत पैसा घर की गृहणी के खाते में जमा कराया जाएगा.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणदीप सुरजेवाला

इतना ही नहीं सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा. इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे.

वहीं सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि, ' मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं.'

पढ़ें: राहुल का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो गरीबों को मिलेंगे 72 हजार सालाना

विपक्षी नेता यहां पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ' पाखण्ड का सहारा लेने वाले मोदी जी कुछ पूंजीपतियों को 3.17 लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को 72 हजार रुपये देने में विरोध क्यों है?'

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मोदी जी और भाजपा हमेशा गरीबों के खिलाफ खड़े रहे हैं. नरेंद्र मोदी, गरीब विरोधी.'

सुरजेवाला ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा की गई योजना की आलोचना पर कहा कि, 'उनके बोगस ब्लॉग मंत्री जी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम न्याय को लागू करने के साथ ही मनरेगा और दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे.'

कांग्रेस के 'न्याय' के वादे की नीति आयोग द्वारा आलोचना किये जाने पर सुरजेवाला ने दावा किया कि नीति आयोग अब 'राजनीति आयोग' बन गया है.

आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने के चुनावी वादे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के हमले पर पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबी पर वार करने वाले इस प्रस्तावित कदम के पक्षधर हैं या फिर विरोधी हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि 72 हजार रुपये परिवार की गृहणी के खाते में डाले जाएंगे. से मीडिया को बताया कि, ' यह योजना महिला केंद्रित है. इसके तहत पैसा घर की गृहणी के खाते में जमा कराया जाएगा.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणदीप सुरजेवाला

इतना ही नहीं सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा. इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे.

वहीं सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि, ' मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं.'

पढ़ें: राहुल का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो गरीबों को मिलेंगे 72 हजार सालाना

विपक्षी नेता यहां पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ' पाखण्ड का सहारा लेने वाले मोदी जी कुछ पूंजीपतियों को 3.17 लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को 72 हजार रुपये देने में विरोध क्यों है?'

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मोदी जी और भाजपा हमेशा गरीबों के खिलाफ खड़े रहे हैं. नरेंद्र मोदी, गरीब विरोधी.'

सुरजेवाला ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा की गई योजना की आलोचना पर कहा कि, 'उनके बोगस ब्लॉग मंत्री जी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम न्याय को लागू करने के साथ ही मनरेगा और दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे.'

कांग्रेस के 'न्याय' के वादे की नीति आयोग द्वारा आलोचना किये जाने पर सुरजेवाला ने दावा किया कि नीति आयोग अब 'राजनीति आयोग' बन गया है.

आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
AGENCY POOL - AP CLIENTS ONLY
Paris - 25 March 2019
1. Republican guards playing
2. Various of French actor Alain Delon arriving at the Elysee Palace
3. French singer and actress Helene Rolles walking
4. Elysee Palace entrance
5. Republican guards
6. LVMH CEO Bernard Arnault arriving
7. French musician Jean Michel Jarre and Chinese actress Gong Li arriving
8. Chairman of Renault Jean-Dominique Senard arriving
9. Republican guards
10. Chinese President Xi Jinping and wife Peng Liyuan getting out of car in Elysee courtyard
11. French President Emmanuel Macron and his wife Brigitte Macron greeting Xi and his wife
12. Macron, Xi and wives posing for photographs, going up stairs, posing for photographs
13. Macron, Xi and wives arriving at dinner
14. Macron and Xi sitting at dinner table
15. Pan of reception hall as Macron speaks
16. Xi listening to Macron's toast
17. Macron making toast
18. Guest and band
19. Xi making toast
20. Xi and Macron clinking glasses
STORYLINE:
Chinese President Xi Jinping was honoured with a state dinner at the Elysee Palace on Monday evening, with the guests including French actor Alain Delon and Chinese actress Gong Li.
Earlier in the day, Xi received the full honours of a formal reception during a state visit to France that included attending the signing of a multi-billion dollar deal between European aircraft maker Airbus and China.
French President Emmanuel Macron said Xi's official visit was an "excellent signal" of the strength and reliability of relations between China and France.
Appearing with the Chinese leader at the presidential Elysee Palace, Macron said the two countries want to build a "strong Euro-Chinese partnership, based on clear, strict and ambitious rules".
Xi, who plans to meet German Chancellor Angela Merkel and European Commission President Jean-Claude Juncker in Paris on Tuesday, said China "attaches great importance" to its relations with Europe.
European leaders want to increase trade with China, albeit on European terms, amid trade tensions between the United States and both China and the European Union.
The Airbus sale Xi saw finalised involves the sale of 300 planes.
The China Aviation Supplies Holding Company has ordered 290 Airbus A320 and 10 Airbus A350, according to a statement from the French presidency.
The price was not specified. The sale is estimated to be worth 30 billion euros (34 billion US dollars) at list prices, although buyers often secure discounts.
Other major business deals on renewable energy and the food industry were signed on Monday, in addition to bilateral agreements.
Both leaders agreed on a protocol allowing the French exports of chicken meat to China.
The country opened its market to French beef products following Macron's January 2018 state visit to China.
French energy company EDF and the China Energy Investment Corporation signed a deal worth one billion euros (US$1.1 billion) to deliver two offshore wind farms in Chinese waters.
Xi started his trip to Europe last week, signing deals in Italy and heading to Monaco on Sunday to ink more.
He arrived in France on Sunday evening where he had a private dinner with Macron in the resort town of Beaulieu-sur-Mer on the French Riviera.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Mar 28, 2019, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.