नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-3 के श्रम विभाग ऑफिस के सामने मजदूरों की समस्याओं को लेकर CITU (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन) के पदाधिकारियों ने मजदूरों के साथ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान CITU कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की जिसके बाद यूनियन के नेताओं ने प्रमुख सचिव श्रम उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नाम ज्ञापन लिखकर उप श्रम आयुक्त नोएडा पी.के सिंह को सौंपा.
नहीं हो रही है सुनवाई
CITU के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि सालों से श्रमिकों की समस्याएं लंबित है जिसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी श्रम अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक न्यूनतम वेतन, PF, वेतन बकाया और मजदूरों को बिना बताए निकालने जैसी समस्याओं को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.
समस्याओं की लंबी है फेहरिस्त
शर्मा ने बताया कि जिन मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया गया है उन्हें न्याय नहीं मिल रहा, जिन मजदूरों का वेतन बकाया है उन्हें वेतन नहीं मिल रहा. कारखानों के अंदर श्रम कानून लागू नहीं है. मजदूरों के नाम मास्टर रोल में दर्ज नहीं किए जा रहे साथ ही PF, ESI और वेतन पर्ची से मजदूरों को वंचित रखा जा रहा है.